Rajasthan Election: CM गहलोत ने BJP स्थानीय नेताओं पर कसा तंज, कहा- ‘आप मुकाबला नहीं कर पाएंगे…’

0

Rajasthan Election: राजस्थान में चुनावी साल है, राजनीतिक दल चुनाव जितने के लिए अलग अलग तरीके से मेहनत कर रहे हैं. राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भाजपा के स्थानीय नेताओं के ऊपर हमला करते हुए कहा कि भाजपा राजस्थान के नेता नाकाबिल हैं. तभी तो वे लोग प्रधानमंत्री के चेहरा का सहारा लेकर चुनाव जीतना चाहते हैं. मैं उनसे पूछना चाहता हूं कि क्या प्रधानमंत्री वापस आकर राजस्थान के मुख्यमंत्री का पद संभालेंगे? चुनाव राजस्थान विधानसभा का है और आप प्रधानमंत्री के चेहरे पर चुनाव लड़ना चाहते हो।

स्थानीय नेताओं पर गहलोत ने कसा तंज

CM गहलोत ने राजस्थान के भाजपा नेताओ पर हमला बोला और कहा कि तुमसे मुकाबला नहीं होगा, तुम सिर्फ मोदी के चेहरे पर लड़ सकते हो. पीएम मोदी तो अंतरराष्ट्रीय नेता हैं, उनको क्यों सामने ला रहे हो? भाजपा के कई नेता जो पिछले 20-30 साल से चुनाव जीत रहे है, क्या वो इतने अनुभवी नहीं हो पाए है कि अपने दम पर चुनाव लड़ के जीत हासिल कर सकें.

ये भी पढ़ें: Rovman Powell Story: संघर्ष से भरी है विंडीज कप्तान रोवमैन पॉवेल की जिंदगी, पिता कराना चाहते थे गर्भपात, मां ने रोका

अपने पैरों के चोट पर बोले CM गहलोत

बता दें कि मुख्यमंत्री के दोनों पैरों में चोट लगी हुई है, जिससे उन्हें चलने में परेशानी हो रही है. इसके लिए गहलोत व्हील चेयर का सहारा ले रहे है. भाजपा पर तंज कसते हुए गहलोत ने कहा कि उनको डर है की जैसे बंगाल में ममता व्हील चेयर पर बैठ के चुनाव जीत गई, कही वैसे ही कही गहलोत भी न जीत जाए. केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत पर तंज कसते हुए गहलोत ने कहा कि वो चाहे जितना भी जोर लगा ले राजस्थान की जनता उनको मुख्यमंत्री के रूप में कभी स्वीकार नहीं करेगी. ये मैं दावे के साथ कह सकता हूं।

गौरतलब है की इस साल के अंत में राजस्थान में चुनाव है, गहलोत ने कहा कि हम अपने सरकार में किए गए कामों के आधार पर चुनाव लड़ेंगे. मैंने जो काम किया है और जो जन कल्याणकारी योजनाएं चलाई है, उसी को लेकर जनता के बीच में वोट मांगने जाऊंगा।

ये भी पढ़ें: Manoj Tiwary ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से लिया संन्यास, घरेलू क्रिकेट में है दमदार आंकड़े

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOKऔर INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

 

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.