Rajasthan elections में चुनाव आयोग की बड़ी भूल, 95 वर्ष के बुजुर्ग को बताया मृत
Rajasthan Election 2023: राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 के लिए बीते 25 नवंबर को मतदान हुआ था. जिसमें राजस्थान के नागरिकों ने जमकर वोटिंग की थी. सूबे में इस बार 2018 की तुलना में 1 फीसदी ज्यादा 72 फीसदी मतदान हुआ है. बता दें कि राजस्थान के जोधपुर और बाड़मेर इलाके की कई सीटों पर देर रात 10 बजे तक मतदान होती रही. इस बीच प्रदेश के रायसिंहनगर विधानसभा क्षेत्र से एक चैंकाने वाला मामला सामने आया है. दरअसल अधिकारियों की लापरवाही की वजह से 95 साल के एक बुजुर्ग मतदाता को बिना मतदान किये वापस लौटना पद गया.
बिना मतदान बुजुर्ग को लौटना पद घर
बता दें कि प्रदेश में इस बार रिकॉर्ड मतदान किया हुआ है. वहीं दूसरी तरफ एक बुजुर्ग मतदाता को बिना वोट किया घर लौटना पड़ा. दरअसल यह मामला गंगानगर जिले के रायसिंहनगर विधानसभा सीट का है. जहां ततारसर निवासी 95 वर्ष के बुजुर्ग निरंजन आर्य अपने परिजनों के साथ वोट डालने के लिए मतदान स्थल पर पहुंचे. जहां अधिकारियों ने उनको बताया कि बीएलओ के द्वारा उनको मृत घोषित कर दिया गया है. जिसकी वजह से वह मतदान नहीं कर सकते. बता दें कि इसके बाद बुजुर्ग मतदाता के परिजनों ने अधिकारियों के सामने उसके जीवित होने के अन्य कई सबूत दिखाए.
2018 के चुनाव में किया था मतदान
वहीं मामले में निरंजन आर्य ने कहा कि वह 50 साल से गांव में रह रहे हैं. पिछले चुनाव में उन्होंने मतदान भी किया था मगर बीएलओ की लापरवाही के चलते इस बार उन्हे मृत घोषित कर दिया है. निरंजन ने बताया कि उनकी पत्नी की मौत हो चुकी है. ऐसे में सरकारी कर्मचारियों ने उनकी पत्नी के साथ उनको भी मृत मान लिया। बता दें कि इस बार चुनाव आयोग ने पहली बार होम वोटिंग की सुविधा शुरू की. इसके तहत 80 साल से ज्यादा की उम्र के सभी बुजुर्गों ने घर पर ही मतदान किया.
ये भी पढ़ें- अमेरिका में खालिस्तानी समर्थकों ने भारतीय राजदूत के साथ की धक्का-मुक्की, लगाया निज्जर की हत्या का आरोप
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.