BJP छोड़कर कांग्रेस में शामिल हुई साध्वी अनादि सरस्वती, अजमेर उत्तर सीट से लड सकती है चुनाव
Rajasthan Assembly Elections: राजस्थान विधानसभा चुनाव से पहले संघ का एक बड़ा नाम कांग्रेस में शामिल हो गया. जीं हां, हम बात कर रहे है, हिंदुत्व का चेहरा मानी जाने वाली साध्वी अनादि सरस्वती गुरुवार (2 नवंबर) को कांग्रेस में शामिल हो गई है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) और राज्य पार्टी प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा (Sukhjinder Singh Randhawa) की मौजूदगी में कांग्रेस में शामिल हुई. कांग्रेस पार्टी अजमेर उत्तर सीट से संभवत: वासुदेव देवनानी के खिलाफ साध्वी को टिकट देने पर विचार कर रही है.
बीजेपी से दिया इस्तीफा
इससे पहले बुधवार को साध्वी अनादि सरस्वती ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया. बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा और राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी को लिखे अपने पत्र में साध्वी ने कहा, कि वह अपरिहार्य कारणों से इस्तीफा दे रही हैं. अटकलें लगाई जा रही है, कि अजमेर की रहने वाली साध्वी सरस्वती जिले की उत्तर विधानसभा सीट से भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ना चाहती थीं. हालांकि, टिकट नहीं मिलने से नाराज होकर उन्होंने बीजेपी छोड़ दी और कांग्रेस पार्टी में शामिल हो गईं.
#WATCH | Jaipur, Rajasthan: After joining Congress, Sadhvi Anadi Saraswati says, "I think I am identified as a saint in the whole society. A saint is above any party politics. And a saint thinks of the Sanatan Dharma and the whole world as his family. His only goal is to serve… pic.twitter.com/M3p5jbPNyR
— ANI (@ANI) November 2, 2023
ये भी पढ़ें- Mahua Moitra ने एथिक्स कमेटी के सामने दर्ज कराया बयान, कहा- निजी रिश्ते खराब होने से दर्ज कराई शिकायत
मुझे किसी पद की चाहत नहीं
कांग्रेस में शामिल होने के बाद साध्वी सरस्वती ने कहा, ”मुझे लगता है कि पूरे समाज में मेरी पहचान एक साध्वी के रूप में है. एक साधु किसी भी दलगत राजनीति से ऊपर होता है. और एक संत सनातन धर्म और पूरे विश्व को अपना परिवार मानता है. उनका एकमात्र लक्ष्य है, मानव जाति की सेवा करना. एक संत को किसी विशेष मंच की आवश्यकता नहीं होती है. वह केवल काम करने पर केंद्रित करता है. मैं सीएम गहलोत का धन्यवाद देना चाहती हूं, कि उन्होंने सम्मान के साथ मुझे पार्टी में शामिल किया.”
ये भी पढ़ें- Pakistan में आम चुनाव की तारीखों का ऐलान, अगले साल से इस तारीख को होगा मतदान
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.