BJP में बगावत की खबरों पर बोले Rajendra Rathore, आलाकमान का फैसला सबके लिए सर्वमान्य

0

Rajasthan Assembly Elections: राजस्थान विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और बीजेपी विधायक राजेंद्र राठौड़ ने बड़ा बयान दिया है. राठौड़ ने कहा, कि बीजेपी एक कैडर आधारित पार्टी है, और किसी भी तरह के आपसी विद्रोह को लेकर चिंता की कोई बात नहीं है. राठौड़ का यह बयान उम्मीदवारों की घोषणा और इसके लिए गठित समिति के बाद पार्टी में असंतोष की खबरों के बाद आया है. “जब ‘उत्कृष्ट’ और ‘सर्वश्रेष्ठ’ के बीच चयन करना होता है, तो कुछ चीजें ‘उत्कृष्ट’ के दिमाग में आती हैं. भाजपा एक कैडर-आधारित पार्टी है. पार्टी एक पंक्ति में रहेगी और उनका सम्मान करेगी।” हाईकमान का फैसला… चिंता की कोई बात नहीं जैसे बगावत शुरू हो गई हो. हम रोज मिलते हैं, जिनके मन में कुछ दुख है उनके साथ बैठते हैं, सब मिलकर काम करेंगे.

कांग्रेस 21 से ज्यादा सीटें नहीं जीतेगी

एक अन्य राजनीतिक बयान में राजेंद्र राठौड़ ने कहा, कि कांग्रेस पार्टी 200 में से 21 से ज्यादा सीटें नहीं जीत पाएगी. राठौड़ ने कहा, “इस बार हम कांग्रेस को हराने के लिए तरकश से हर तीर निकालेंगे. हमारे सांसद इन तीरों में से एक हैं.” हाईकमान का फैसला… चिंता की कोई बात नहीं जैसे बगावत शुरू हो गई हो. हम रोज मिलते हैं, जिनके मन में कुछ दुख है उनके साथ बैठते हैं, सब मिलकर काम करेंगे.

ये भी पढ़ें- Gaza का समर्थन करने पर Mohammad Rizwan पर गिर सकती है गाज, फैंस ने ICC से की कार्रवाई की मांग

अशोक गहलोत का बीजेपी पर वार

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की इस टिप्पणी पर कि भाजपा ने मौजूदा सांसदों को विधानसभा चुनाव में उतारकर पहले ही हार स्वीकार कर ली है. राठौड़ ने कहा, ”हमारा आलाकमान बहुत सोच-विचार के बाद निर्णय लेता है. पार्टी ने 41 उम्मीदवारों में से सात सांसदों की घोषणा की है. यह आलाकमान का फैसला है. मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में भी पार्टी ने ऐसे फैसले लिए हैं।”

ये भी पढ़ें- Shubman Gill के फैन हैं पाकिस्तानी बल्लेबाज Abdullah Shafique, पहले शतक के बाद ऐसे मनाया जश्न

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.