Rajasthan BJP ने निर्वाचन आयोग को लिखा पत्र, चुनाव आयोग ने किया तारीखों में बदलाव
Rajasthan Assembly Elections: राजस्थान के पाली से भारतीय जनता पार्टी (BJP) के सांसद पीपी चौधरी ने बुधवार को चुनाव आयोग (EC) को एक पत्र लिखा. इस पत्र में मतदान की तारीख 23 नवंबर में बदलाव करने की अपील की गई. इससे पहले चुनाव आयोग ने सोमवार को घोषणा करते हुए राजस्थान की सभी 200 विधानसभा सीटों पर 23 नवंबर को मतदान की घोषणा की थी. जबकि वोटों की गिनती के लिए 3 दिसंबर की तारीख का ऐलान किया था.
इस वजह के कारण लिखा पत्र
राज्य में वापसी की कोशिश कर रही बीजेपी के सांसद ने तर्क दिया गया कि 23 नवंबर को देवउठनी एकादशी है. इस शुभ अवसर पर जब राज्य में चुनाव होने हैं. राज्य में 45,000 से अधिक शादियाँ होने की संभावना है. और व्यवसाय से जुड़े लोगों का दावा है, कि इससे मतदान प्रतिशत प्रभावित हो सकता है. विवाह स्थल पहले से ही बुक हो चुके हैं, और 23 नवंबर को बड़े पैमाने पर विवाह समारोह आयोजित किए जाएंगे.
शुभ मुर्हूत ‘देवउठनी ग्यारस’ को देखते हुए राजस्थानवासियों की मांग पर विधानसभा चुनाव मतदान की तारीख में बदलाव हेतु माननीय मुख्य चुनाव आयुक्त, भारत निर्वाचन आयोग को पत्र लिखकर आग्रह किया@SpokespersonECI@DainikBhaskar @rpbreakingnews @ZeeNewsEnglish @1stIndiaNews @PIB_India pic.twitter.com/mCdaNHwiwT
— PP Chaudhary (@ppchaudharybjp) October 11, 2023
ये भी पढ़ें- अस्पताल में भर्ती क्रिकेटर Shubman Gill, Pakistan के खिलाफ बड़े मैच से भी बाहर!
22 लाख मतदाता करेंगे पहली बार मतदान
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने सोमवार को घोषणा की कि राज्य भर में 51,756 मतदान केंद्र हैं. लोगों को मतदान के लिए प्रोत्साहित करने के लिए कम संख्या में मतदाताओं के लिए कुछ नए बूथ बनाए गए हैं. अंतिम मतदाता सूची के अनुसार इस चुनाव में 2.75 करोड़ पुरुष और 2.51 करोड़ महिला मतदाताओं सहित 5.27 करोड़ से अधिक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करने के पात्र हैं. 18 से 19 साल के करीब 22 लाख मतदाता पहली बार वोट डालेंगे.
ये भी पढ़ें- Pakistan में पठानकोट हमले के मास्टरमाइंड को गोलियों से भूना, आतंकी Shahid Latif था जैश का कमांडर
अब 25 नवंबर को होगा मतदान
चुनाव आयोग ने बीजेपी राजस्थान की अपील को स्वीकार करते हुए मतदान की तारीखों को 25 नवंबर कर दिया है. इलेक्शन कमीशन की और से जारी किए गए पत्र में लिखा गया, कि राज्य में शादियों के बड़े सीजन को देखते हुए सामाजिक हित के लिए यह फैसला लिया गया है. अब वोटिंग पूर्वनिर्धारित तिथि यानि की 23 नवंबर की बजाय 25 नवंबर रिवाईज किया गया है.
Polling date for #RajasthanElection2023 shifted to 25th November from 23rd November due to "largescale wedding/social engagement" on that day pic.twitter.com/ERWaMLM8ke
— Spokesperson ECI (@SpokespersonECI) October 11, 2023
ये भी पढ़ें- 128 साल बाद Olympics में होगी Cricket की वापसी, ICC ने जानकारी साझा कर जताई खुशी
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.