Rajasthan में पीएम मोदी पर Priyanka Gandhi ने साधा निशाना, भाजपा ने खटखटाया चुनाव आयोग का दरवाजा

0

Rajasthan Assembly Elections: राजस्थान में सियासी सरगर्मी काफी तेज है. जिसको लेकर भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस लगातार एक-दूसरे पर सियासी तीर चला रही है. राज्य में आगामी विधानसभा चुनाव से पहले, राजस्थान भाजपा ने कांग्रेस नेत्री प्रियंका गांधी वाड्रा के खिलाफ मुख्य चुनाव आयुक्त के पास शिकायत दर्ज की है. अपनी शिकायत में भाजपा ने एक रैली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ “दुर्भावनापूर्ण इरादों से झूठ फैलाने” के लिए प्रियंका के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. भाजपा ने प्रियंका गांधी पर शुक्रवार, 20 अक्टूबर को दौसा के सिकराय गांव में हुई रैली में आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने का भी आरोप लगाया.

प्रियंका ने बोला पीएम पर हमला

प्रियंका गांधी ने अपनी रैली में भाजपा पर आरोप लगाया था, कि भाजपा सिर्फ सत्ता में बने रहना चाहती है. और उसे लोगों के कल्याण की कोई परवाह नहीं है। “जब भी चुनाव आते हैं, बीजेपी नेता धर्म और जाति के बारे में बात करते हैं. लेकिन प्रियंका गांधी ने कहा, कि इसे ध्यान से समझना होगा. कि वे केवल चुनाव के समय ही इसके बारे में क्यों बात करते हैं, और विकास के बारे में बात क्यों नहीं की जाती है.

ये भी पढ़ें- PAK Vs AFG: अफगानिस्तान मैच से पहले पूर्व क्रिकेटर ने लगाई Babar-Rizwan की क्लास, कहा- धोनी और रोहित से सीखें

राजस्थान में कड़ा मुकाबला

गौरतलब है, कि राजस्थान में 25 नवंबर को मतदान होने वाला है. जबकि वोटों की गिनती 3 दिसंबर को की जाएगी. पूरे राजस्थान  राज्य में एक ही चरण में मतदान होगा. राजस्थान में कुल 200 सीटें हैं. किसी भी पार्टी को पूर्ण बहुमत के लिए 100 से अधिक सीटें जीतने की आवश्यकता है. ऐसे में इस बार का राजस्थान का विधानसभा चुनाव काफी पेचीदा हो चुका है.

ये भी पढ़ें- IND Vs NZ: वर्ल्ड कप में भारत ने खोला जीत का पंजा, King Kohli की मास्टरक्लास के आगे न्यूजीलैंड ढेर

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.