Rajasthan के रण में ताकत दिखाएंगे Owaisi, जानिए कैसे बिगाड़ेंगे दूसरी पार्टियों का चुनावी समीकरण?

0

Rajasthan Assembly Elections: राजस्थान में विधानसभा चुनावों का बिगुल बज चुका है। ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने भी अपनी पार्टी को चुनावी जंग में उतारने का फैसला किया. औवेसी के ऐलान के साथ ही अन्य राजनीतिक पार्टियां भी एक्टिव हो चुकी है। लेकिन अब सवाल ये है, कि उनकी पार्टी के चुनाव लड़ने से आगामी चुनाव में किसको फायदा व किसे नुकसान होने वाला है। राजस्थान विधानसभा चुनाव लड़ने का आधिकारिक ऐलान भले ही ओवैसी ने हैदराबाद से किया है, लेकिन राजस्थान में उनका भ्रमण पिछले कई महीनों से चल रहा है. राजधानी जयपुर से लेकर नवलगढ़ और फतेहपुर तक वो अपनी जनसभाओं में भीड़ जुटाकर कर ताकत दिखा रहे हैं, और मुस्लिम समुदाय के मुद्दे भी जमकर उछाल रहे हैं. इसी बीच हरियाणा में मारे गए दो मुस्लिम युवकों नासिर और जुनैद के परिवार की भी मदद करने का ऐलान किया।

40 सीटों पर AIMIM की नजर

AIMIM के आगामी राजस्थान विधानसभा चुनावों में 100 सीटों पर चुनाव लड़ने के कयास लगाए जा रहे है। लेकिन 40 ऐसी सीटें है जिन पर AIMIM प्रमुख रूप से नजर गढ़ाए हुए है। इन सीटों में से टोंक सिटी, मेवात की कामां, किशनगढ़ बास की तिजारा, शेखावाटी की सीकर, जयपुर की हवामहल सीट, किशनपोल, आदर्शनगर, कोटा उत्तर और सवाई माधोपुर की सीटें शामिल की गई है। इन 40 सीटों पर औसतन 15 से लेकर 16 मुस्लिम उम्मीदवार हर बार चुनाव जीतते रहे है। इसी के साथ अन्य मुस्लिम बाहुल्य सीटों पर भी औवेसी अपना दबदबा बनाना चाह रहे है।

ये भी पढ़ें-  Zealandia Continent: भूवैज्ञानिकों ने की दुनिया की सबसे बड़ी खोज, 375 साल बाद सामने आया विश्व का 8वां महाद्वीप

कांग्रेस बीजेपी में आपसी टक्कर

औवेसी के राजस्थान में चुनाव लड़ने के ऐलान के बाद, कांग्रेस और बीजेपी में आमने-सामने की टक्कर देखने को मिल रही है। लेकिन कांग्रेस पार्टी का कहना है, कि औवेसी राजस्थान में बीजेपी की मदद करने के लिए आ रहे है। वहीं, बीजेपी का आरोप है, कि कांग्रेस औवेसी के साथ मिलकर चुनाव को मुश्किल बनाने की कोशिश कर रही है।

ये भी पढ़ें- Team India के वर्ल्ड कप स्क्वाड में शामिल होंगे Ravi Ashwin, कप्तान Rohit Sharma ने दिए संकेत

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOKऔर INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.