Rajasthan में भाजपा ने नहीं दिया एक भी मुस्लिम प्रत्याशी को टिकट, संगठन के फैसले को बताया सर्वोपरि

0

Rajasthan Assembly Elections: राजस्थान विधानसभा चुनावों के लिए बीजेपी अभी तक कुल 184 प्रत्याशियों की घोषणा की है. लेकिन भाजपा ने अब तक एक भी मुस्लिम समुदाय के प्रत्याशी को चुनावी मैदान में नहीं उतारा है. पार्टी ने हाल ही में 58 प्रत्याशियों की तीसरी सूची जारी की है. वहीं पार्टी ने आज 2 प्रत्याशियों की चौथी सूची का ऐलान किया है. उधर कांग्रेस भी अब तक 156 उम्मीदवारों का ऐलान कर चुकी है. ऐसे में पार्टी फिर से एक बार हिंदुत्व का झंडा बुलंद करके चुनाव जीतने का पैंतरा आजमाना चाहती है.

संगठन का फैसला सर्वमान्य

भाजपा द्वारा एक भी मुस्लिम प्रत्याशी मैदान में नहीं उतारने को लेकर भी राजस्थान की सियासी फिजाओं में चर्चा जोरों पर है. इस बीच भाजपा के अल्पसंख्यक मोर्चे के अध्यक्ष हसन खान मेवाती की प्रतिक्रिया अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की है. उन्होंने कहा, कि शीर्ष संगठन जो भी फैसला ले रहा है, वो सबके लिए सर्वोपरि हैं. हम संगठन के कर्मठ और वफादार कार्यकर्ता है, ऐसे में पार्टी जो भी फैसला लेगी, वो हम सबके लिए सर्वमान्य है.

ये भी पढ़ें- Raghav Chadha के राज्यसभा निलंबन मामले पर SC में सुनवाई, कोर्ट ने कहा- ‘सभापति से मांगनी होगी माफी 

पार्टी में कोई नाराजगी नहीं

मीडिया को दिए इंटरव्यू में उन्होंने कहा, कि हमने प्रदेश संगठन को चुनाव लड़ने के इच्छुक 8 से 10 उम्मीदवारों को बायोडाटा भेजा था. लेकिन किसी भी कैंडिडेट को पार्टी ने टिकट नहीं दिया है. ऐसे में कार्यकर्ताओं के बीच हम विश्वास बनाने का काम करेंगे. यदि कोई कार्यकर्ता नाराज होता है. तो उसे हम मनाने का काम करेंगे. हर कार्यकर्ता का संगठन के प्रति निष्ठावान होना बहुत जरूरी है. और पार्टी के कार्यकर्ता मजबूती से चुनाव लड़ने का काम करेंगे.

ये भी पढ़ें- नोएडा पुलिस के FIR पर Elvish Yadav ने दी सफाई, वीडियो साझा कर बोला- मुझ पर लगे आरोप बेबुनियाद

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.