Rajasthan विधानसभा चुनावों के लिए किया पहली सूची का ऐलान, दिग्गजों को दी गई टिकट

0

Rajasthan Assembly Elections: राजस्थान विधानसभा चुनावों के लिए कांग्रेस पार्टी ने विधानसभा चुनावों का ऐलान कर दिया है. कांग्रेस पार्टी की तरफ से यह पहली सूची राजस्थान विधानसभा के लिए घोषित की है. राजस्थान में भाजपा और कांग्रेस पार्टी के बीच कड़ी टक्कर होने वाली है. वर्तमान में राजस्थान में कांग्रेस पार्टी की सरकार है. और अशोक गहलोत मुख्यमंत्री है. कांग्रेस पार्टी की तरफ से जारी की गई इस सूची में दिग्गज नेताओं के नाम शामिल है. जिसमें मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, सचिन पायलट और पीसीसी प्रेसींडेट गोविंद सिंह डोटासरा का नाम भी शामिल है.

33 उम्मीदवारों की सूची का ऐलान

 

कांग्रेस की इस लिस्ट में कुल 33 नामों की घोषणा हुई है, जिसमें मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को सरदारपुरा से टिकट दिया गया है. वहीं, पार्टी के कद्दावर नेता सचिन पायलट टोंक चुनावी हुंकार भरेंगे. प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा को चुरू जिले की लक्ष्मणगढ़ से प्रत्याशी बनाया गया है. इसके अलावा, सीपी जोशी को उदयपुर के नाथद्वारा से टिकट मिला है.

ये भी पढ़ें- त्योहारी सीजन में सरकार का भरोसा फेल, महंगी नहीं होंगी खाद्य वस्तुएं, पर बढ़ रही हैं कीमतें

बसपा भी ठोंक रही है ताल

वहीं, बहुजन समाज पार्टी भी चुनावी ताल ठोंक रही है. बसपा ने भी आज राजस्थान में अपने 10 उम्मीदवारों की सूची का ऐलान कर दिया है. मायावती की पार्टी ने अजमेर, भरतपुर, कांमा, महुवा, टोडाभीम, सपोटरा, गंगापुर, नीमकाथाना, हिंडोन और बांदीकुई से अपने प्रत्याशियों को टिकट दिया है. ऐसे में किसी भी पार्टी के लिए चुनाव जीतना इतना आसान नहीं होगा. राजनीति के जानकारों के अनुसार, छोटी पार्टियों के आने से कांग्रेस पार्टी को अधिक नुकसान होने वाला है.

ये भी पढ़ें-  Virat Kohli Records: मॉडर्न मास्टर King Kohli ने Tendulkar को छोड़ा पीछे, बनाया ये रिकॉर्ड

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.