राजस्थान विधानसभा चुनावों के लिए कांग्रेस जल्द जारी करेगी प्रत्याशियों की सूची, Govind Singh Dotasara ने तोड़ी चुप्पी

0

Rajasthan Assembly Elections: राजस्थान विधानसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान हो चुका है. भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने अपने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है. बीजेपी ने 41 उम्मीदवारों की पहली सूची में 7 सांसदों को टिकट दिया है. बीजेपी के बाद अब कांग्रेस की प्रत्याशियों की सूची  को लेकर चर्चा तेज हो गई है. कांग्रेस की सूची कब जारी की जाएगी ? इसको लेकर सियासी गलियारों में चर्चाएं काफी तेज हो गई है. इस बारे में कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष ने चुप्पी तोड़ी है.

स्क्रीनिंग कमेटी से बैठक जल्द- डोटासरा

डोटासरा ने बातचीत में कहा- हम हमारे चेयरमैन और स्क्रीनिंग कमेटी के दोनों सदस्यों के सामने वन टू वन कैंडीडेट सिलेक्शन के बारे में बात कर चुके है. अब जल्द ही प्रदेश चुनाव कमेटी की बैठक की जाएगी. जिसके बाद सूची को पैनल को सौंप दिया जाएगा. आपको बता दें, कि राजस्थान बीजेपी के आवहान पर अब प्रदेश में 23 नवंबर की बजाय 25 नवंबर को मतदान होने वाला है. पूर्वघोषित कार्यक्रम के अनुसार मतों की मतगणना 3 दिसंबर को की जाएगी.

ये भी पढ़ें- World Cup 2023, IND Vs PAK: महामुकाबले से पहले खिलाड़ियों ने बताई मैच की अहमियत, कोहली बोले- यादें हमेशा संजोकर रखूंगा

डैमेज कंट्रोल कमेटी का गठन करेगी बीजेपी

प्रदेश PCC अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने इस दौरान बीजेपी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा- बीजेपी में लिस्ट 41 की आई है, लेकिन 82 नाराज हो गए हैं। दरअसल, बीजेपी के 41 उम्मीदवारों की लिस्ट आने के बाद कुछ नेता नाराज बताए जा रहे हैं. इस सूची को जारी करने के बाद कहा जा रहा है.  कि इस सूची में पूर्व सीएम वसुंधरा के समर्थित नेताओं का टिकट काटा गया है.  जिसको लेकर पार्टी अब प्रदेशभर में डैमेज कंट्रोल कमेटी का गठन करेगी.

ये भी पढ़ें- Gautam Gambhir के बर्थडे के मौके पर होगा India-Pakistan मैच, पाक टीम से रहा है 36 का आंकड़ा

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.