राजस्थान भाजपा में बड़ी सियासी हलचल, महाराणा प्रताप के वंशजों ने थामा बीजेपी का दामन
Rajasthan Assembly Elections: राजस्थान विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने दो प्रमुख हस्तियों का अपने खेमे में स्वागत किया है. विश्वराज सिंह मेवाड़ और भवानी सिंह कालवी महत्वपूर्ण चुनावी मुकाबले से पहले भाजपा में शामिल हो गए हैं. यह घोषणा एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान हुई, जहां राजस्थान भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष ने खबर साझा. जिसमें कहा गया, कि श्रद्धेय महाराणा प्रताप के वंशज विश्वराज सिंह मेवाड़ और भवानी सिंह कालवी, जिनके पिता करौली सेना के प्रमुख के रूप में कार्यरत थे. आधिकारिक तौर पर भाजपा में शामिल हो गए हैं.
राजस्थान में होगा बदलाव- मेघवाल
केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने कहा, हमें जनता से राजस्थान में महत्वपूर्ण योगदान की उम्मीद है. उन्होंने कहा, कि उनकी भागीदारी प्रधानमंत्री मोदी के 2047 तक भारत को एक विकसित राष्ट्र में बदलने के दृष्टिकोण के साथ जुड़ी हुई है. और भाजपा में उनका शामिल होना राजस्थान के विकास को आगे बढ़ाने के लिए तैयार है.
VIDEO | BJP president JP Nadda meets Vishvaraj Singh Mewar, descendant of Maharana Pratap and Bhawani Singh Kalvi, son of late Lokendra Singh Kalvi, former head of Karni Sena, who joined the party earlier today ahead of Rajasthan Assembly polls. pic.twitter.com/CPGMD9LdBO
— Press Trust of India (@PTI_News) October 17, 2023
ये भी पढ़ें- पिंक कलर की ऑयस्टर ड्रेस में नजर आईं Urfi Javed, तस्वीरें देख इंटरनेट यूजर्स की जुबान पर लगे ताले
चुनाव की तारीखों में किया गया बदलाव
भारतीय चुनाव आयोग (ECI) ने बुधवार को “बड़े पैमाने पर शादियों” के कारण राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए मतदान की तारीख 23 नवंबर से बदलकर 25 नवंबर कर दी. मतदान निकाय ने अपनी अधिसूचना में कहा, “भारत के चुनाव आयोग ने 9 अक्टूबर, 2023 को अन्य राज्यों के साथ राजस्थान विधानसभा के आम चुनाव के कार्यक्रम की घोषणा की थी, जिसमें राजस्थान के लिए मतदान की तारीख 23 नवंबर, 2023 तय की गई थी.” लेकिन राजस्थान में 23 नवंबर को बड़ी मात्रा में विवाह के कार्यक्रमों को देखते हुए मतदान की तारीख को 2 दिन आगे बढ़ा दिया गया है. नये शेड्यूल के अनुसार, 25 नवंबर को मतदान होगा, जबकि 3 दिसंबर को मतों की गणना की जाएगी.
ये भी पढ़ें- Rohit-Kohli में तुलना करते हुए Ponting का बड़ा बयान, इस खिलाड़ी को बताया ट्रॉफी जीतने का असली हकदार
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.