Rajasthan चुनाव से पहले कांग्रेस को बड़ा झटका, Sachin Pilot गुट के दो नेता बीजेपी में शामिल

0

Rajasthan Assembly Elections: देश के पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव होने वाले है, टिकट ना मिलने पर पार्टियों के नेताओं का एक पार्टी से दूसरी पार्टी में जाने का सिलसिला लगातार जारी है. इस बीच खबर आ रही है, कि सचिन पायलट खेमे के कई कांग्रेस नेता बीजेपी का दामन थाम चुके हैं. पायलट खेमे के नेता ज्योति खंडेलवाल और पंडित सुरेश मिश्रा ने बीजेपी में शामिल होने के बाद आरोप लगाया है. कि पायलट खेमे के नेताओं को कांग्रेस हाईकमान दरकिनार कर रही है. राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए आगामी 25 नवंबर को वोटिंग होने वाली है. उससे पहले कांग्रेस को एक के बाद एक झटके लग रहे हैं. टिकट न मिलने से नाराज नेताओं की भारतीय जनता पार्टी (BJP) में एंट्री हुई है.

ज्योति खंडेलवाल हुई बीजेपी में शामिल

राजस्थान की राजनीति में ज्योति खंडेलवाल करीब 20 सालों से सक्रिय रूप से भूमिका निभा रही हैं. साल 2009 में वह जयपुर नगर निगम की कांग्रेस के टिकट पर मेयर बनी थीं. मेयर चुनाव में आश्चर्यजनक जीत के बाद उनका राजनीतिक सफर चमकने लगा. उन्होंने बीजेपी की उम्मीदवार सुमन शर्मा को लगभग 13,500 वोटों से हराया था. जयपुर नगर निगम कि मेयर रहते हुए उनका सफर कई प्रकार के विवादों और उतार-चढ़ाव वाला रहा.

ये भी पढ़ें- सपा के ‘मिशन-24’ को PDA यात्रा से धार देंगे Akhilesh Yadav, लोकसभा चुनाव में जीत के लिए खेला अहम दांव

सुरेश मिश्रा ने भी थामा बीजेपी का दामन

सचिन पायलट खेमे के एक और नेता पंडित सुरेश मिश्रा के बीजेपी में शामिल होने से कांग्रेस को करारा झटका लगा है. साल 2008 के विधानसभा चुनावों में कांग्रेस ने सुरेश मिश्रा ने जयपुर की सांगानेर विधानसभा सीट से मैदान में उतारा था. लेकिन वह बीजेपी के घनश्याम तिवारी से चुनाव हार गए थे. इसके बाद 2013 और 2018 के दो विधानसभा चुनावों में उन्हें पार्टी ने टिकट नहीं दिया. लेकिन अब तीसरी बार कांग्रेस से टिकट ना मिलने पर वह नाराज हो गए. और पार्टी से किनारा कर लिया.

ये भी पढ़ें- पहले Hamas आतंकियों ने नग्न कर घुमाया, अब उतारा मौत के घाट, जानिए कौन है जर्मन महिला Shani Louk?

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.