Amit Shah और JP Nadda की वसुंधरा राजे के साथ मुलाकात, चुनावी मैदान में उतरेंगे 2 केंद्रीय मंत्री

0

Rajasthan Assembly Elections: आगामी राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए सभी राजनीतिक दलों ने पूरी जान झोंक दी है। कांग्रेस और भाजपा शीर्ष नेताओं की लगातार बैठकें व रैलियां हो रही है। इसके लिए बीजेपी फिर से शासन में आने का दावा कर रही है, तो वहीं कांग्रेस पार्टी सरकार को बचाने के लिए पुरजोर कोशिश कर रही है। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और जेपी नड्डा विशेष विमान के माध्यम से जयपुर पहुंचे। जिसके बाद जयपुर के एक होटल में पार्टी के कोर सदस्यों के साथ मीटिंग हुई। इस मीटिंग में पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया और राजस्थान बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी शामिल हुए। बताया जा रही है, कि इस बैठक के बाद दो केंद्रीय मंत्रियों को राजस्थान विधानसभा चुनाव लड़ाया जा सकता है।

बीजेपी कर रही है परिवर्तन यात्राएं

हाल ही में बीजेपी की ओर से प्रदेशभर में ‘परिवर्तन यात्राओं’ के माध्यम से जनता के बीच  जा रही है। बीजेपी के राजस्थान प्रभारी अरुण सिंह, राजस्थान के लिए बीजेपी के चुनाव प्रभारी प्रह्लाद जोशी, सह-प्रभारी नितिन पटेल, राज्य इकाई के अध्यक्ष सीपी जोशी, केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह, अर्जुन मेघवाल, कैलाश चौधरी, विधानसभा में विपक्ष के नेता राजेंद्र राठौड़, उपनेता प्रतिपक्ष सतीश पूनिया और अन्य नेता मौजूद थे.

ये भी पढ़ें-  हरित क्रांति से भारत की तस्वीर बदलने वाले MS Swaminathan का निधन, PM Modi ने ट्वीट कर जताया दुख

ज्यादा सीटें जीतने पर दांव

पार्टी के सूत्रों के मुताबिक बताया जा रहा है, कि यह बैठक करीब तीन घंटे तक चली है। जिसमें बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और अमित शाह की अगुवाई में हुई। इस मीटिंग के बाद मीटिंग स्थल से सबसे पहले निकलने वाले नेता सतीश पूनिया और सांसद राज्यवर्धन राठौड थे। इस मीटिंग में राज्य ईकाई के शीर्ष नेताओं ने अपने अनुभव के बाद राज्य चुनावों को जीतने का मंत्र बताया। इसी बीच प्रदेशाध्यक्ष ने कहा, कि सभी उम्मीदवारों की टिकटों का ऐलान दिल्ली से किया जाएगा. ऐसे में बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व की भी इन चुनावों में महत्वपूर्ण भूमिका रहने वाली है।

ये भी पढ़ें- Vaccine War दिखा रही Covid के खिलाफ असली जंग, फिल्म निर्माताओं ने किया टूल-किट गैंग का पर्दाफाश

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.