Rajasthan Assembly Elections: INDIA गठबंधन के बीच तकरार अब और भी बढ़ती जा रही है. जहां मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के बीच सीटों पर असहमति देखने को मिली. जिसके बाद दोनों के बीच तकरार हो गई. वहीं, अब इस असहमति का असर राजस्थान में देखने को मिल रहा है. समाजवादी पार्टी ने मध्य प्रदेश के बाद राजस्थान में भी पांच उमीदवार उतार कर कांग्रेस पार्टी के सामने बड़ी चुनौती पेश कर दी है. राजस्थान समाजवादी पार्टी की प्रदेश अध्यक्ष वंदना यादव ने बताया, कि हमारी पार्टी राजस्थान विधानसभा में पांच सीटों पर चुनाव लड़ रही है.
इन सीटों पर सपा लड़ेगी चुनाव
समाजवादी पार्टी ने राजस्थान के अलवर जिले की राजगढ़-लक्ष्मणगढ़, थानागाजी, धौलपुर, नदबई और नगर सीट पर प्रत्याशियों को मैदान में उतारा हैं. हमें उम्मीद है, कि पार्टी इन सीटों पर अच्छा प्रदर्शन करेगी. सपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा, कि कांग्रेस से यहां पर कोई समझौता नहीं हो पाया है. हमारा संगठन हर जिले में मजबूत है. सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव भी यहां पर प्रचार करने के लिए आयेंगे.
ये भी पढ़ें- Maxwell के तूफान में उड़ा Afghanistan, दोहरा शतक लगाकर Australia को दिलाया सेमीफाइनल का टिकट
अखिलेश यादव ने लगाए कांग्रेस पर आरोप
मध्यप्रदेश में समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने कांग्रेस पर निशाना साधा था. उन्होंने कांग्रेस को चालू पार्टी तक कह दिया. यही नहीं अखिलेश यादव ने कांग्रेस आलाकमान पर उनकी पार्टी को धोखा देने का भी आरोप लगाया था. इसके बाद दोनों पार्टियों में सियासी तल्खी और बढ़ गई. वहीं, जबलपुर में चुनाव प्रचार के दौरान सपा प्रमुख ने ये भी कहा, कि कांग्रेस ने अगर हमसे मध्य प्रदेश में हमसे दूरी बनाई है, तो हम उत्तरप्रदेश में उनसे दूरी बनाएंगे.
ये भी पढ़ें- Australia के लिए ‘अंगद’ बने Glenn Maxwell, एक पैर से जड़ा दोहरा शतक, लगाया रिकॉर्ड्स का अंबार
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.