CM Gehlot के बेटे को ED के समन के बाद बोले-Sachin Pilot, ‘बीजेपी मतदान से पहले ही चुनाव हार चुकी है’
Rajasthan Assembly Elections: राजस्थान में चुनावों की प्रक्रिया चरम सीमा पर है. नेताओं की ताबड़तोड़ रैलियां जारी है. इसी बीच नेताओं के जुबानी तीरों की धार भी तेज हो चुकी है. इसी बीच केंद्रीय जांच एजेंसी ED और CBI भी विभिन्न विपक्षी नेताओं के घरों और अन्य स्थानों पर लगातार छापेमारी कर रही है. इस दौरान ईडी ने राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बेटे वैभव गहलोत पर कार्रवाई की है. जिसके बाद सियासत में सरगर्मी और बढ़ गई है. लेकिन इसी बीच कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और लोकप्रिय नेता सचिन पायलट ने इस कार्रवाई को अलोकतांत्रिक और गैर-मर्यादित बताया है. पायलट ने कहा, कि राज्य में एक महीने के अंदर चुनाव होने वाले है. आचार-सहिंता लगी हुई है, और प्रदेश में प्रत्याशियों के घरों पर ED की लगातार छापेमारी हो रही है. इसका मतलब ये है, कि बीजेपी ने चुनाव से पहले ही हार मान ली है.
वैभव गहलोत को ईड़ी का सम्मन
इसी के साथ मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बेटे वैभव गहलोत को ईडी के अधिकारियों ने सम्मन भेजा है. उन्होंने कहा, कि केंद्र सरकार इस चुनाव को ताकत के दम पर देखना चाहती है. और केंद्रीय जांच एजेंसियों का गलत तरीके से इस्तेमाल किया जा रहा है. बीजेपी अपने विजन में फेल हो चुकी है. ऐसे में विपक्षी नेताओं पर लगातार कार्रवाई करके दबाव बनाकर चुनाव को जीतना चाहती है. लेकिन इस षड्यंत्र में वे लोग कामयाब नहीं होने वाले है. राजस्थान में फिर से एक बार कांग्रेस पार्टी अपनी सरकार बनाने जा रही है.
LIVE: Congress party briefing by Shri @SachinPilot at AICC HQ. https://t.co/c7vIbfPqtn
— Congress (@INCIndia) October 26, 2023
ये भी पढ़ें- अयोध्या में रामलला का प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी को, प्रधानमंत्री भी होंगे शामिल
राजस्थान में विधानसभा चुनावों के लिए 25 नवंबर को मतदान होने वाला है. ऐसे में सभी पार्टियां जबरदस्त तैयारियों में लगी हुई है. राजस्थान की सभी 200 विधानसभा सीटों पर एक ही चरण में मतदान होने वाला है. और 3 दिसंबर को वोटों की गिनती की जाएगी.
ये भी पढ़ें- Tamil Nadu के राज्यपाल के राजभवन पर पेट्रोल बम से हमला, BJP ने DMK पर लगाया आरोप
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.