Rajasthan में BJP ने जारी की 41 उम्मीदवारों की सूची, 7 सांसदों को भी मिली टिकट

0

Rajasthan Assembly Elections 2023: भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने सोमवार को राजस्थान में आगामी विधानसभा चुनाव के लिए 41 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी. 41 उम्मीदवारों की सूची में सात वर्तमान सांसदों को चुनावी मैदान में उतारा गया है. जो विधानसभा चुनावों में अपनी किस्मत आजमाएंगे. राजस्थान में 23 नवंबर को मतदान होगा, जबकि वोटों की गिनती 3 दिसंबर को होने वाली है. आने वाले चुनावों में कांग्रेस पार्टी और भाजपा के बीच कड़ी टक्कर होने वाली है, ऐसे में दोनों टीमें एड़ी-चोटी का जोर लगा रही है.

इन सांसदों को दिया गया टिकट

राज्यवर्धन सिंह राठौड़ झोटवाड़ा से, दीया कुमारी विद्याधर नगर से, बाबा बालकनाथ तिजारा से, नरेंद्र कुमार मंडावा से, डॉ. किरोड़ी लाल मीना सवाई माधोपुर से, भागीरथ चौधरी किशनगढ़ से और देवजी पटेल सांचौर से चुनाव लड़ेंगे। गौरतलब है, कि दीया कुमारी पूर्ववर्ती जयपुर राजघराने की सदस्य हैं.

ये भी पढ़े: Assembly Elections 2023: मध्यप्रदेश, राजस्थान, तेलंगाना समेत 5 राज्यों में चुनाव तारीखों का ऐलान, जानिए पूरी जानकारी

कांग्रेस के सामने कड़ी चुनौती

2018 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने 100 सीटें जीतीं. बीजेपी 73 सीटों पर आगे रही. जबकि बीएसपी ने 6 सीटें हासिल कीं. राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (RLP) को 3 सीटें मिलीं. भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) और भारतीय ट्राइबल पार्टी (BTP) को 2-2 सीटें मिलीं. 2018 के विधानसभा चुनाव में राष्ट्रीय लोक दल (RLD) सिर्फ एक सीट हासिल करने में सफल रही. जबकि 13 स्वतंत्र उम्मीदवार थे. लेकिन RLP, JJP, और AIMIM के चुनावी मैदान में उतरने से चुनाव बेहद कठिन हो गया है.

ये भी पढ़े: Israel-Palestine War को लेकर UN की आपात मीटिंग, जानिए अमेरिका, ब्रिटेन और ईरान का पक्ष

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.