Rajasthan में तेज हुआ सियासी संग्राम, BJP ने सीएम Ashok Gehlot पर लगाया आचार संहिता उल्लंघन का आरोप

0

Rajasthan Assembly Election: राजस्थान में विधानसभा चुनावों से पहले भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने गुरुवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर आदर्श आचार संहिता उल्लंघन का आरोप लगाया. बीजेपी ने आरोप लगाते हुए कहा, कि गहलोत ने राजनीतिक बैठकों के लिए आधिकारिक कर्मचारियों का उपयोग करने का आरोप लगाया. राजस्थान भाजपा नेता अरुण चतुर्वेदी ने गुरुवार को कहा, कि सोनिया गांधी से मिलने के लिए दिल्ली जाते समय मुख्यमंत्री अपने सचिव को सरकारी वाहन में ले गए थे. जो आदर्श आचार संहिता का सीधा उल्लंघन था.

गहलोत ने किया सरकारी साधनों का प्रयोग

राजस्थान में भाजपा के पूर्व प्रमुख अरूण चतुवेर्दी ने सोनिया गांधी के साथ बैठक के लिए गहलोत की हाल की दिल्ली यात्रा की ओर इशारा किया. इस यात्रा के दौरान, गहलोत कथित तौर पर अपने सचिव को एक सरकारी वाहन में दिल्ली लेकर गया. भाजपा नेता ने यह भी दावा किया, कि गहलोत राजनीतिक बैठकों के लिए आधिकारिक कर्मचारियों का उपयोग कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें- मंडला में Priyanka Gandhi ने साधा शिवराज सरकार पर निशाना, पूछा- 18 साल में किया क्या?

चुनाव आयोग में शिकायत करेगी बीजेपी

उन्होंने कहा, कि भाजपा चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज कराने की योजना बना रही है. जिसमें सरकारी योजनाओं और बिजली बिल, गारंटी कार्ड, सरकारी पत्रक और स्मार्टफोन की प्रचार सामग्री से अशोक गहलोत की तस्वीरें हटाने की मांग की जाएगी.

ये भी पढ़ें- Humans Of Bombay की सीईओ करिश्मा मेहता को मिला बलात्कार और जान से मारने की धमकी, उद्यमी ने किया खुलासा

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.