पीएम मोदी के साथ राज ठाकरे, नहीं लड़ेंगे चुनाव

0

Raj Thackeray: महाराष्ट्र एमएनएस प्रमुख राज ठाकरे ने गठबंधन को लेकर बड़ी बात कही है. राज ठाकरे ने शिवाजी पार्क में बयान देते हुए कहा की उनकी पार्टी आगामी लोकसभा चुनाव में बिना शर्त प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का समर्थन करेगी. गठबंधन को लेकर राज ने कहा की वो किसी ने नीचे काम नही कर सकते. बता दें राज ठाकरे का ये बयान ऐसे वक्त में सामने आया है जब बीते कुछ दिनो पहले उनके एनडीए में शामिल होने की खबर खूब सुर्खियों में थी.

क्या बोले राज 

राज ने कहा कि “खबर आई कि मैं अब एकनाथ शिंदे की शिवसेना का प्रमुख बनूंगा. मुझे प्रमुख बनना होता तो कब का प्रमुख बन जाता था. मैं सिर्फ अपनी पार्टी का ही प्रमुख रहूंगा. अगर चुनाव लड़ूगा तो बताकर लडूंगा.” आगे राज ने कहा कि “मुझे कई दिनों से महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे और देवेद्र फडणवीस बोल रहे थे कि हमें साथ आना है. लेकिन कैसे आना है ये समझ नहीं आ रहा था. इसलिए मैंने अमित शाहा से मिलने का समय मांगा”

कही ये बात 

शिवाजी पार्क में उन्होंने आगे कहा कि “2014 में मैं महाराष्ट्र का पहला नेता हूं जिसने कहा था कि नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनना चाहिए. मैं अगर किसी से प्यार करता हूं तो पुरे मन से करता हूं. 2014 में मैंने नरेंद्र मोदी को समर्थन दिया. 2019 में मैने विरोध किया था क्योंकि में उनकी भूमिका से सहमत नही था.” वहीं अब ये लगभग साफ है की वो बिना शर्त पीएम मोदी को समर्थन देते रहेंगे.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.