रायपुर रेलवे स्टेशन पर बंदूक से एक्सीडेंटल फायर में जवान की मौत, एक यात्री गंभीर से घायल

0

Raipur Railway Station Firing: आजकल अक्सर देखा जा सकता है कि जवानों के बंदूकों से अचानक फायरिंग हो जाती है. जिसमें कई लोगों की मौत तो कई घायल हो जाते हैं. ऐसी ही एक घटना रायपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक पर हुई है. दरअसल, आरपीएसएफ जवान दिनेश चंद्र की बंदूक से सारनाथ एक्सप्रेस से उतरते वक्त एक्सीडेंटल फायरिंग हुई. इस हादसे में आरक्षक के सीने में गोली लगी, जिसकी इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई है. वहीं, हादसे में एक यात्री घायल हुआ है, जिसके पेट में गोली लगी है.

रेलवे स्टेशन पर हुई फायरिंग

बता दें की आरपीएसएफ जवान के बंदूक से गलती से गोली चल गई जिसमें जवान की उपचार के दौरान मौत हो गई. वहीं, घायल यात्री मोहम्मद दानिश को निजी अस्पताल में भर्ती किया गया और उसका इलाज चल रहा है. जानकारी के मुताबिक, घायल यात्री नौरोजाबाद, उमरिया (मध्य प्रदेश) का रहने वाला है. मृत जवान दिनेश चंद्र (34) मूलत: राजस्थान का रहने वाला था. ये घटना शनिवार सुबह छह बजे की है. दरअसल गाड़ी नंबर 15159 उल्लासनगर से रायपुर तक सारनाथ एक्सप्रेस में आरपीएसएफ के जवानों द्वारा ड्योटी के दौरान जांच की जा रही थी.

ये भी पढ़ें:- Bihar Assembly में 12 फरवरी को फ्लोर टेस्ट, CM Nitish सदन में रखेंगे प्रस्ताव

एक्सीडेंटल फायरिंग में भारी बढ़ोतरी

बता दें कि ट्रेन जब रायपुर स्टेशन पर पहुंची, तभी आरपीएसएफ का कॉन्सटेबल दिनेश चंद्र ट्रेन के एस-2 कोच से उतरने लगा. ट्रेन के कोच से उतरने के दौरान ही उसकी बंदूक से एक्सीडेंटल फायरिंग हो गई. इस एक्सीडेंटल फायरिंग में दिनेश चंद्र के सीने में गोली लगी. वहीं कोच के ऊपर के बर्थ में यात्री मोहम्मद दानिश इक्तियाक आलम सोया था, उसको भी गोली लगी. इस घटना के बाद अफरा-तफरी का माहौल हो गया. वहीं स्थानीय पुलिस इस मामले की जांच कर रही है. गौरतलब है कि पिछले साल महाराष्ट्र में चलती ट्रेन में आरपीएफ के कॉन्स्टेबल चेतन सिंह ने अपने वरिष्ठ सहकर्मी और तीन यात्रियों की हत्या कर दी थी.

ये भी पढ़ें:- Prabhas की फिल्म Salaar के हिंदी वर्जन का हुआ ऐलान, Netflix नहीं इस OTT प्लेटफॉर्म पर होगी रिलीज

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.