Delhi-NCR में बारिश ने किया कमाल, धुल गया राजधानी का प्रदूषण, मौसम विभाग ने जारी की रिपोर्ट
Rain in Delhi: पिछले हफ्ते से राजधानी दिल्ली समेत पूरे एनसीआर में प्रदूषण ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी. प्रदूषण से राहत दिलाने के लिए सरकार ने कई प्रतिबंध लगाए. हालांकि, शुक्रवार की सुबह दिल्लीवासियों के लिए राहत लेकर आई. दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में रात से ही बूंदाबांदी देखने को मिल रही है. बारिश से जहां एक ओर ठंड बढ़ गई है, वहीं प्रदूषण से भी राहत मिली है. राजधानी में लंबे समय से सूखा पड़ा हुआ है. अक्टूबर में केवल एक दिन बारिश हुई. मौसम विभाग ने पहले ही शुक्रवार को बूंदाबांदी की संभावना जताई थी.
मौसम विभाग ने जारी की रिपोर्ट
मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली में 11 और 12 नवंबर को बूंदाबांदी के बाद ठंडी हवाएं चलेंगी. गुरुवार को अधिकतम तापमान 30.7 डिग्री दर्ज किया गया था और न्यूनतम तापमान 15.5 डिग्री रहा. वहीं शुक्रवार को अधिकतम तापमान 30 डिग्री और न्यूनतम तापमान 17 डिग्री रहने की संभावना है. इसके साथ ही 11 नवंबर को हल्का कोहरा भी रहने की संभावना है. वहीं दिवाली के दिन यानी 12 और 13 नवंबर को आसमान साफ रहेगा.
ये भी पढ़ें- Glenn Maxwell से कम नहीं ये बच्चा, एक पैर से क्या, लेटकर भी मारता है गगनचुंबी छक्के, देखें Video
बारिश से राजधानी को प्रदूषण से राहत
बारिश के बावजूद राजधानी दिल्ली में शुक्रवार को प्रदूषण दिख सकता है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक 10 नवंबर को प्रदूषण गंभीर स्तर पर रह सकता है. इसके बाद प्रदूषण स्तर में कुछ सुधार होगा. इसके बाद अगले छह दिनों तक इसका स्तर बेहद खराब से गंभीर बना रह सकता है. 10 नवंबर को दक्षिण पूर्व और उत्तर पश्चिम दिशा से हवाएं आएंगी. इनकी गति 4 से 12 किलोमीटर प्रति घंटा होगी. एक-दो स्थानों पर बूंदाबांदी हो सकती है. वहीं, 11 नवंबर को 4 से 16 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी.
ये भी पढ़ें- Australia के लिए ‘अंगद’ बने Glenn Maxwell, एक पैर से जड़ा दोहरा शतक, लगाया रिकॉर्ड्स का अंबार
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.