Delhi Rain: दिल्ली और दिल्ली एनसीआर (Delhi NCR) में बुधवार को भयंकर बारिश देखने को मिली। शाम के समय कही हल्की से मध्यम बारिश देखी गई तो कहीं माध्यम से भारी वर्षा दर्ज की गई और ये समय ऐसा था, जब लोग ऑफिस से निकल रहे थे, ऐसे में उनके के लिए पानी से लबालब सड़कों से निकलना मुश्किल हो गया। यही नहीं कई लोगों की गाड़ियां खराब हुई तो कई बाइक खड़ी करके सड़क किनारे खड़े हो गए। कई जगहों पर तो भयंकर जलभराव देखने को मिला जिसका हाल आज सुबह तक देखा जा रहा है।
बता दें, पुलिस ने ट्रैफिक एडवाजरी (Traffic Advisory) जारी की है, साथ ही उन्होंने यही सलाह दी है कि अगर जरूरी हो तभी घर से बाहर निकलें’’। चलिए जानते हैं बारिश के बाद दिल्ली में कहां-कहां आपको जाने से बचना चाहिए और अभी राजधानी का हाल कैसा है?
दिल्ली का अनुव्रत मार्ग
अनुव्रत मार्ग पर दोनों तरफ गाड़ियों के खराब होने और कुतुब मिनार मेट्रो स्टेशन के पास पेड़ गिरने की वजह से भारी जाम है। पुलिस ने अपील की है, अगर आप इन रास्तों से निकल रहे हैं, तो अपनी ट्रेवल प्लानिंग ध्यान से बनाएं।
दिल्ली में पटपरगंज रोड
दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने अपने ‘एक्स’ अकाउंट पर अपडेट दिया है कि मदर डेयरी, गणेश नगर, पटपड़गंज रोड के आसपास पानी भर गया है। इससे ट्रैफिक जाम हो रहा है। पुलिस ने रास्ता बदलने का आदेश दिया है। अगर आप इन रास्तों से निकल रहे हैं, तो उन्होंने कुछ वैकल्पिक ऑप्शन भी दिए हैं –
अगर आप मदर डेयरी से आ रहे हैं, तो नए पटपरगंज रोड की तरफ से रास्ता लें जो लक्ष्मी नगर की ओर होते हुए जाता है।
वहीं जो ट्रैफिक निर्माण विहार की तरफ से आ रहा है, उसे प्रीत विहार पुलिस स्टेशन की ओर डायवर्ट कर दिया गया है।
Traffic Advisory
Due to water logging near Mother Dairy, Ganesh Nagar, Patparganj Road, traffic diversions are effective. Kindly follow the advisory.#DPTrafficAdvisory pic.twitter.com/hUBk5ifRuo
— Delhi Traffic Police (@dtptraffic) August 1, 2024
नंगलोई से टिकरी बॉर्डर
नंगलोई से टिकरी बॉर्डर की तरफ और वापस आने वाले रास्ते पर मुंडका के पास पानी भर गया है और सड़क पर गड्ढे हो गए हैं जिसकी वजह से रोहतक रोड पर यातायात प्रभावित है। कृपया मुंडका से बचें और दूसरा रास्ता चुनें।
ये भी पढ़ें- Rajendra Nagar Deaths: खान सर की कोचिंग में जांच करने पहुंचे SDM ऑफिरस, कागज दिखाने की बात पर हुए असहज
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें, आप हमें FACEBOOK, और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं।