बिहार के कई जिलों में अभ्यर्थियों का प्रदर्शन, रेलवे में कम वैकेंसी निकालने का हो रहा विरोध

0

Railway Vacancy Protest: बिहार के पटना सहित कई जिलों में रेलवे में कम वैकेंसी निकलने को लेकर पिछले दो दिनों से हंगामा हो रहा है। मंगलवार को पटना में भी अभ्यर्थियों ने घंटों प्रदर्शन किया। रेलवे के अभ्यर्थी एएलपी और तकनीशियन की सीट बढ़ाने की मांग को लेकर सड़क पर उतरे थे। अब इसको लेकर रेलवे की ओर से बड़ी जानकारी सामने आई है। इसपर रेलवे ने कहा है कि एएलपी और तकनीशियन की सीटों को बढ़ाने के लिए विचार किया जा रहा है। जल्द ही इस बारे में फैसला लिया जाएगा।

रेलवे ने अभ्यर्थियों से शांति बनाए रखने की अपील की

रेलवे के इस बयान के बाद अभ्यर्थियों में खुशी की लहर है। वे उम्मीद कर रहे हैं कि जल्द ही उनकी मांग पूरी हो जाएगी। बता दें कि रेलवे ने हाल ही में एएलपी और तकनीशियन के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया था। इसमें कुल 10,304 पदों के लिए आवेदन मांगे गए थे। हालांकि, अभ्यर्थियों का कहना है कि इन पदों की संख्या बहुत कम है। बिहार में ही इस पद के लिए लाखों अभ्यर्थी हैं। ऐसे में सीटें बढ़ाना जरूरी है। रेलवे के इस फैसले से बिहार के हजारों अभ्यर्थियों को फायदा हो सकता है।

ये भी पढ़ें:- बिहार में NDA की सरकार बनने के बाद 4 फरवरी को मोदी का दौरा, सीएम नीतीश भी रहेंगे मौजूद

रेलवे भर्ती बोर्ड पर बिहार के अभ्यर्थियों का राय

बिहार के अभ्यर्थियों का रेलवे भर्ती बोर्ड पर मिश्रित राय है। कुछ अभ्यर्थियों का मानना है कि रेलवे भर्ती बोर्ड ने बिहार के अभ्यर्थियों के लिए पर्याप्त भर्तियां नहीं निकाली हैं। वे कहते हैं कि बिहार में रेलवे का बड़ा नेटवर्क है और यहां से लाखों अभ्यर्थी रेलवे में नौकरी पाने के लिए तैयारी करते हैं। ऐसे में, बिहार के लिए कम भर्तियां निकालना रेलवे भर्ती बोर्ड का अन्याय है। वहीं कुछ अभ्यर्थियों का मानना है कि रेलवे भर्ती बोर्ड की भर्ती प्रक्रिया में पारदर्शिता की कमी है। वे कहते हैं कि भर्ती परीक्षा में कई बार गड़बड़ियां होती हैं, जिससे अभ्यर्थियों को नुकसान होता है। इसके अलावा, भर्ती परीक्षा में पूछे जाने वाले सवालों की गुणवत्ता भी अच्छी नहीं होती है।

ये भी पढ़ें:- महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर राजघाट पहुंचे PM मोदी, राहुल गांधी ने कहा नफरती आंधी में सत्य की लौ बुझने न देंगे

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.