महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर राजघाट पहुंचे PM मोदी, राहुल गांधी ने कहा नफरती आंधी में सत्य की लौ बुझने न देंगे
Rahul On Mahatma Gandhi: राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि जिसे हम शहीद दिवस के नाम से भी जानते है, इस मौके पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बापू को श्रद्धांजलि दी है। 30 जनवरी, 2024 को राजधानी दिल्ली में इन लोगों ने राजघाट जाकर बापू को श्रद्धान्जलि अर्पित की। बता दें कि सुबह राजघाट पर सर्व धर्म प्रार्थना भी हुई जिसमें राष्ट्रपति और पीएम के अलावा उप-राष्ट्रपति जगदीप धनखड़, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी हिस्सा लिए। पीएम ने इससे पहले सोशम मीडिया मंच एक्स पर लिखा कि मैं पूज्य बापू को पुण्य तिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। मैं उन सभी को भी श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं जो हमारे देश के लिए शहीद हुए हैं। उनका बलिदान हमें लोगों की सेवा करने और हमारे राष्ट्र के लिए उनके दृष्टिकोण को पूरा करने के लिए प्रेरित करता है।
राहुल गांधी ने बापू को लेकर यह कहा
राहुल गांधी ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि आज ही के दिन नफरत और हिंसा की विचारधारा ने देश से उनके पूज्य बापू को छीना था और आज वही सोच उनके सिद्धांतों और आदर्शों को भी हमसे छीन लेना चाह रही है लेकिन नफरत की इस आंधी में सत्य और सद्भाव की लौ को बुझने नहीं देना है। यही बापू को हमारी तरफ से सच्ची श्रद्धांजलि होगी।
ये भी पढ़ें:- Sanjay Raut ने भाजपा पर बोला हमला, नीतीश कुमार पर कही ये बड़ी बात
कांग्रेस चीफ मल्लिकार्जुन खरगे ने क्या कहा?
कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म पर पोस्ट किया कि शहीद दिवस पर हम हमारे राष्ट्र के नैतिक संरक्षक बापू को सम्मान अर्पित करते हैं। हमें उन लोगों के खिलाफ लड़ने की प्रतिज्ञा करनी चाहिए जो संभव और सर्वोदय पर आधारित उनके आदर्शों को खत्म करना चाह रहे हैं। आइए हम ‘अनेकता में एकता’ वाले भारत की रक्षा के लिए कुछ करें और अपने लोगों के बीच न्याय, समानता और भाईचारा सुनिश्चित करें।
ये भी पढ़ें:- BigBoss 17 जीतने पर मुनव्वर को क्या मिला? ट्रॉफी के साथ मिले इतने पैसे
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.