Rahul Navin बने ED के कार्यवाहक निदेशक, संजय कुमार मिश्रा के बाद संभाली कमान

0

ईडी प्रमुख संजय कुमार मिश्रा का कार्यकाल अब खत्म हो चुका है. अब इसकी जिम्मेदारी राहुल नवीन को सौंपी गई है. राहुल को फिलहाल ईडी का कार्यवाहक निदेशक नियुक्त किया गया है. आधिकारिक आदेश में कहा गया है कि आईआरएस अधिकारी राहुल नवीन को प्रवर्तन निदेशालय के प्रभारी निदेशक के पद पर नियुक्त किया गया है. संजय कुमार मिश्रा ने 4 साल और 10 महीने तक ईडी निदेशक के रूप में काम किया.

जानिए कौन हैं राहुल नवीन?

राहुल नवीन की बात करे तो वह 1993 बैच के आईआरएस अधिकारी हैं. बिहार के रहने वाले राहुल विशेष निदेशक के साथ में ईडी मुख्यालय के मुख्य सतर्कता अधिकारी के रूप में भी कार्यरत हैं. सूत्रों के मुताबिक नए निदेशक की औपचारिक नियुक्ति होने तक उन्हें कार्यवाहक निदेशक की जिम्मेदारियां निभानी होगी.

ये भी पढ़ें-32 साल तक सोती रही ये लड़की, जब उठी तो देखकर हर कोई रह गया हैरान, जानें क्या है मामला?

तीन बार तक दिया सेवा विस्तार

संजय कुमार मिश्रा को 2018 में ईडी निदेशक के रुप में नियुक्त किया गया था. जिसके बाद उनका कार्यकाल नवंबर 2020 में समाप्त होना था. परंतु केंद्र की तरफ से उन्हें तीन बार सेवा विस्तार दिया गया. जिसके बाद इस फैसले पर विपक्ष ने आलोचना की और इसको सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी गई. वहीं सुप्रीम कोर्ट ने जुलाई के महीने में संजय कुमार मिश्रा के तीसरे विस्तार को अवैध करार दिया, जोकि 18 नवंबर 2023 तक निर्धारित था. हालांकि फिर केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट से उन्हें 15 अक्टूबर तक पद पर बने रहने की अनुमति मांगी थी, जिसपर कोर्ट ने उन्हें 15 सितंबर तक पद पर बने रहने की अनुमति दी.

ये भी पढ़ें-Vande Bharat लॉन्च करने जा रही है अपना अपडेटेड वर्जन, अब सफर होगा आसान

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.