Rahul Gandhi on G20 Summit: नई दिल्ली में G-20 शिखर सम्मलेन के बीच राजनीति भी खूब हो रही है. विश्व के प्रभावशाली देशों के राष्ट्राध्यक्षों का जमावड़ा हिंदुस्तान में लगा हुआ है. वहीं ब्रसेल्स में मौजूद पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर तीखा हमला बोला है. कांग्रेस नेता ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर लिखा कि भारत सरकार हमारे गरीबों और जानवरों को अतिथियों से छिपा रही है. वहीं कांग्रेस पार्टी ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल पर एक वीडियो साझा किया है. जिसमें दिल्ली के वसंत विहार की एक झुग्गी बस्ती कुली कैंप को दिखाया गया है, जिसको G-20 सम्मेलन से पहले ढक दिया गया है.
GOI is hiding our poor people and animals.
There is no need to hide India’s reality from our guests.
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) September 9, 2023
कांग्रेस ने उठाया इंतजाम पर सवाल
बता दें कि कांग्रेस ने G-20 समिट की व्यवस्थाओं को लेकर सवाल खड़ा किया है. कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने कहा कि भारत ने द्विपक्षीय बैठक के बाद मीडिया को अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन और पीएम मोदी से सवाल पूछने की इजाजत नहीं दी. वहीं राष्ट्रपति बाइडेन की टीम ने बताया कि कई बार अनुरोध करने के बाद भी हिंदुस्तान ने उनकी द्विपक्षीय बैठक के बाद मीडिया को सवाल करने की अनुमति नहीं दी है. दरअसल अब राष्ट्रपति बाइडेन 11 सितंबर को वियतनाम में अपने साथ आए मीडिया से सवाल लेंगे और जवाब देंगे.
PM Modi dislikes poor people. pic.twitter.com/gbvBAIVtpD
— Congress (@INCIndia) September 9, 2023
ये भी पढ़ें- “बुड्ढों में भी जल रहे प्यार के दीपक….” पाकिस्तानी Seema Haidar पर Sapna Choudhary ने दिया जबरदस्त बयान!
स्ट्रीट डॉग्स को बेरहमी से घसीटा गया- कांग्रेस
गौरतलब है कि G-20 के तैयारियों की वजह से सरकार ने सभी खुला कुत्तों को कही हटा दिया है, इसके अलावा उन लोगों को भी हटा दिया है जो सड़क किनारे रहते थे. इसपर कांग्रेस ने सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि कई स्ट्रीट डॉग्स को बेरहमी से घसीटा गया, उन्हें पिंजरे में डाल दिया गया है. आगे कहा कि उन्हें खाना-पानी से वंचित कर दिया गया, समिट के चक्कर में स्ट्रीट डॉग्स को भय का सामना करना पड़ा है. इन बेजुबानों के लिए न्याय की मांग करना चाहिए.
भी पढ़ें- US Open के फाइनल में Djokovic-Medvedev के बीच खिताबी जंग, तीसरी बार फाइनल में पहुंचे Medvedev
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.