क्या संसद में भारत माता की जय नहीं हो सकती? Rahul Gandhi का प्रधानमंत्री पर हमला
Rahul Gandhi PC: देश में राजनीतिक माहौल गर्म है, विपक्ष के द्वारा लाया गया अविश्वास प्रस्ताव गिर गया है. 3 दिन तक चले अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान कई सांसदों ने अपनी बात रखी, मुख्य रूप से राहुल गांधी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भाषण सुर्ख़ियो में रहा. आज पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष और सांसद राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री मोदी पर जोरदार हमला बोला है. राहुल ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि कल प्रधानमंत्री ने लोकसभा में 2 घंटे 13 मिनट तक भाषण दिया. लेकिन मणिपुर पर चर्चा सिर्फ आखिरी के 2 मिनट किया. आगे राहुल ने कहा कि महीनों से मणिपुर में आग लगी हुई है, जहां हत्या और बलात्कार की घटनाएं लगातार घट रही हैं. पीएम मोदी कल चर्चा के दौरान हंस रहे थे, चुटकुले सुना रहे थे. वहीं मुद्दा कांग्रेस पार्टी या मैं नहीं था, मुद्दा मणिपुर था।
भारत माता की हत्या पर राहुल का सफाई
सदन में चर्चा के दौरान राहुल ने कहा था कि भारत माता की हत्या हो रही हैं. जिसके बाद भाजपा ने उनपर आरोप लगाया था की ये बयान कोई कैसे दे सकता है. वहीं अपने ऊपर लगे आरोपों पर सफाई देते हुए राहुल ने कहा कि मैंने यूहीं नहीं कह दिया की मणिपुर में भारत माता की हत्या हो रही है. मैंने खुद मणिपुर का दौरा किया था. आगे उन्होंने कहा कि मणिपुर में हमें मैतई इलाके में कहा गया कि आपकी सुरक्षा टीम में अगर कोई कुकी आया तो उसकी हत्या कर देंगे, यही बात कुकी इलाके में मैतई के लिए कहा गया. इसीलिए मैंने कहा कि भाजपा ने मणिपुर में हिंदुस्तान की हत्या कर दी है।
ये भी पढ़ें: “50 साल की बुढिया को कौन देगा किस….?” Rahul Gandhi ‘Flying Kiss’ मामले में कांग्रेस विधायक नीतू सिंह का बयान
प्रधानमंत्री पर राहुल का हमला
पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष ने प्रधानमंत्री पर हमला बोलते हुए कहा कि अगर भारतीय सेना चाहे तो इस पुरे हिंसा को 2 मिनट में रोक सकती है. परंतु मणिपुर को प्रधानमंत्री जलाना चाहते है, पिछले 19 साल के अनुभव के साथ कह सकता हूं कि जो मणिपुर में हो रहा है, ऐसा पहले कभी होते नहीं देखा है, और न सुना है. उन्होंने आगे कहा कि 75 सालों में पहली बार संसद के रिकॉर्ड से भारत माता के शब्द को हटाया गया है. क्या अब संसद में भारत माता नहीं बोला जा सकता है? क्या यह इस देश का अपमान नहीं है?
ये भी पढ़ें: क्या BJP कर रही है लालकृष्ण अडवाणी के फैसले का विरोध, ECI नियुक्ति पैनल से CJI को हटाया
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK, और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.