Rahul Gandhi ने UP बोर्ड एग्जाम को देखते हुए लिया बड़ा फैसला, जानिए क्या है पूरा मामला

0

Rahul Gandhi Yatra: कांग्रेस पार्टी के सदस्यों ने सोमवार को कहा कि वरिष्ठ कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कक्षा 10 और 12 की राज्य बोर्ड परीक्षाओं के मद्देनजर उत्तर प्रदेश में अपनी भारत जोड़ो न्याय यात्रा की अवधि कम करने का फैसला किया है। राहुल गांधी जी ने संवेदनशीलता की मिसाल कायम करते हुए कई मौकों पर जनहित को प्राथमिकता दी है। 22 फरवरी से शुरू होने वाली यूपी बोर्ड परीक्षाओं को ध्यान में रखते हुए भारत जोड़ो न्याय यात्रा 16 फरवरी से 21 फरवरी तक उत्तर प्रदेश में रहेगी। प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता अंशू अवस्थी ने यहां जारी एक बयान में कहा।

पहले यह यात्रा 26 फरवरी तक उत्तर प्रदेश में रहने वाली थी

कांग्रेस के प्रवक्ता ने कहा, इससे पहले, राहुल गांधी ने कोविड-19 अवधि के दौरान लोगों की चिंता के कारण बंगाल में अपनी रैलियां रद्द कर दी थीं। उत्तर प्रदेश में भारत जोड़ो न्याय यात्रा के कार्यक्रम के बारे में विस्तार से बताते हुए, अवस्थी ने कहा कि यह 16 फरवरी को वाराणसी के माध्यम से राज्य में प्रवेश करेगी, और फिर भदोही, प्रयागराज और प्रतापगढ़ के रास्ते 19 फरवरी को अमेठी पहुंचेगी।

ये भी पढ़ें:- रायपुर रेलवे स्टेशन पर बंदूक से एक्सीडेंटल फायर में जवान की मौत, एक यात्री गंभीर से घायल

19 फरवरी को राहुल गांधी करेंगे गौरीगंज में सार्वजनिक बैठक

19 फरवरी को, गांधी अमेठी लोकसभा क्षेत्र के गौरीगंज में एक सार्वजनिक बैठक को संबोधित करेंगे और यात्रा अगले दिन रायबरेली पहुंचेगी, जहां से यह लखनऊ के लिए आगे बढ़ेगी और गांधी सहित मार्च में भाग लेने वालों के वहां रात्रि विश्राम करने की संभावना है। , यह यात्रा 21 फरवरी को लखनऊ से उन्नाव पहुंचेगी। यह यात्रा उन्नाव शहर और शुक्लागंज होते हुए कानपुर में प्रवेश करेगी। इसके बाद यह कानपुर और हमीरपुर होते हुए झांसी पहुंचेगा, जिसके बाद उसी दिन मध्य प्रदेश में प्रवेश करेगा।

ये भी पढ़ें:- Florida में क्रैश हुआ प्राइवेट जेट, 2 लोगों की मौत, एयरक्राफ्ट जलकर खाक

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.