12 तुगलक लेन बंगले में अब नहीं रहेंगे Rahul Gandhi, संसदीय कार्यसमिति से मिला बड़ा ऑफर

0

Rahul Gandhi New Banglow: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और वर्तमान में केरल के वायनाड से सांसद राहुल गांधी की संसद सदस्यता बहाल हो चुकी है। ससंद सदस्यता रद्द होने के बाद राहुल गांधी से सरकारी बंगला खाली करवा दिया गया था, लेकिन अब राहुल गांधी अपनी सदस्यता बहाल होने के बाद भी नई दिल्ली के 12 तुगलक लेन स्थित अपने बंगले में वापस नहीं जाना चाहते हैं, सूत्रों के हवाले से मिली खबरों के मुताबिक, राहुल गांधी ने संसद आवास समिति को लिखे एक पत्र में अपने पुराने बंगले में लौटने से इनकार कर दिया।

क्या है, पूरा मामला

राहुल गांधी के द्वारा दिए गए मोदी सरनेम के भाषण के बाद उनकी संसद सदस्यता रद्द कर दी गई थी। गुजरात की लोअर कोर्ट ने राहुल के खिलाफ आदेश जारी करते हुए उन्हें 2 साल की सजा सुनाई थी। वहीं, संसदीय कार्यसमिति ने राहुल गांधी को आनन-फानन में बंगला खाली करने के आदेश दिये। जिसके बाद उनसे सरकारी बंगला खाली करवा लिया गया था।

ये भी पढ़ें- Uorfi Javed ने सुनाया संघर्ष के दिनों की दर्द भरी दास्ताँ, कहा- “शो बाहर भेजा जाना बहुत शर्मनाक और अपमानजनक था”

सुप्रीम कोर्ट ने दी राहुल गांधी को राहत

राहुल गांधी ने गुजरात हाईकोर्ट के फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी। सुप्रीम कोर्ट ने 4 अगस्त को सुनवाई के दौरान राहुल गांधी की सजा पर रोक लगा दी है। विवादास्पद ‘मोदी’ सरनेम टिप्पणी के कारण अपनी सदस्यता खोने से पहले गांधी 19 साल तक 12 तुगलक लेन के टाइप 7 बंगले में रहे थे, जिसके परिणामस्वरूप बाद में गुजरात अदालत ने उन्हें दो साल की जेल की सजा सुनाई थी। हालाँकि, हाल ही में सुप्रीम कोर्ट से राहत मिलने के बाद उनकी संसद सदस्यता बहाल कर दी गई थी।

ये भी पढ़ें- क्या सच में प्रेग्नेंट है कॉमेडियन Bharti Singh?, वीडियो साझा कर दिया संकेत

इस बंगले में रहेंगे राहुल गांधी

सूत्रों के मुताबिक, हाउसिंग कमेटी की ओर से राहुल गांधी को 7 सफदरजंग लेन और 3 साउथ एवेन्यू बंगले का विकल्प दिया गया है. राहुल गांधी की उच्च स्तरीय सुरक्षा के मद्देनजर उनकी टीम ने दोनों बंगलों का दौरा कर क्षेत्र का निरीक्षण किया। गांधी को जेड प्लस सुरक्षा प्राप्त है. इससे पहले, गांधी ने अपने आधिकारिक आवास से अपना सारा सामान बाहर निकाल लिया था और 22 अप्रैल को 12, तुगलक लेन बंगले की चाबियां लोकसभा सचिवालय को सौंप दी थीं।

ये भी पढ़ें- BRICS Summit में पारंपरिक नृत्य से हुआ PM Modi का स्वागत, गूंजे ‘भारत माता की जय’ और ‘वंदे मातरम’ के नारे

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOKऔर INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.