Rahul Gandhi लड़ेंगे अमेठी से चुनाव, एक बार फिर होगी Smriti Irani से सीधी टक्कर, UP Congress अध्यक्ष का ऐलान
Rahul Gandhi: लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर सियासी सरगर्मी तेज हो गई है. पक्ष और विपक्ष अपने-अपने तरीके से राजनीति के दांव-पेच को साधने में लगे हैं. इस बीच उत्तर प्रदेश से बड़ी खबर सामने आ रही है. जहां कांग्रेस कमेटी के नवनियुक्त अध्यक्ष अजय राय ने राहुल गांधी को लेकर बड़ा ऐलान किया है. खबर है कि आगामी लोकसभा चुनाव में राहुल गांधी एक बार फिर अमेठी से अपनी किस्मत आजमाते नजर आएंगे.
राहुल गांधी देंगे स्मृति ईरानी को टक्कर
गौरतलब है कि राहुल गांधी के अमेठी से लड़ने की खबर कांग्रेस के लिए काफी अहम है. यूपी कांग्रेस के अध्यक्ष अजय राय ने इस खबर का ऐलान किया है. ऐसे में 2024 की लड़ाई अब अपने आप में खास होने वाली है. बता दें कि इससे पहले खबरें आई थी कि इस सीट से कांग्रेस प्रियंका गांधी वाड्रा को खड़ा कर सकती हैं लेकिन फ़िलहाल इन अटकलों पर अब पूर्ण विराम लग गया है. अजय राय के अनुसार एक बार फिर से इस सीट पर राहुल गांधी और महिला और बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी के बीच सीधी टक्कर होने वाली है.
ये भी पढ़ें- अब 20 रुपये में बोरा बेचेंगे Bihar के टीचर्स, शिक्षा विभाग ने जारी किया फरमान, जानिए क्या है पूरा मामला
एक समय पर अमेठी था कांग्रेस का गढ़
बता दें कि अमेठी लोकसभा सीट कांग्रेस की पारिवारिक सीट रही है. यह लंबे समय तक कांग्रेस का गढ़ हुआ करता था, लेकिन 2019 के चुनाव में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कांग्रेस की इस सीट पर सेंध लगा दी थी. जहां स्मृति ने राहुल को हरा दिया था. बता दें कि इससे पहले संजय गांधी, पूर्व पीएम राजीव गांधी, सोनिया गांधी भी इस सीट से लोकसभा चुनाव जीत चुके हैं. वहीं, राहुल गांधी भी इस सीट से लगातार तीन बार सांसद रह चुके हैं.
ये भी पढ़ें- World Cup से पहले Ravi Shastri का VIRAT-ROHIT को सुझाव, बोले- ‘सीनियर टीम की जरूरत को समझें, इस नंबर पर खेलें’
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK, और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.