कुत्ते का नाम ‘नूरी’ रखने पर बवाल, AIMIM नेता ने Rahul Gandhi के खिलाफ दायर की याचिका

0

Rahul Gandhi: तेलंगाना विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस और बीआरएस की सहयोगी पार्टी एआईएमआईएम के बीच तनातनी बढ़ती हुई नजर आ रही है. दरअसल हाल ही में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने अपनी मां सोनिया गांधी को ‘नूरी’ नाम का कुत्ता गिफ्ट किया था. जिसको लेकर विवाद खड़ा हो गया है. असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम के एक नेता ने बुधवार (18 अक्टूबर) को कुत्ते का नाम ‘नूरी’ रखने पर राहुल गांधी के खिलाफ प्रयागराज की एक स्थानीय अदालत में याचिका दायर की.

राहुल के खिलाफ AIMIM नेता ने दायर की याचिका

समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक एआईएमआईएम नेता मोहम्मद फरहान ने कहा कि कुत्ते के नाम ने उनकी धार्मिक भावनाओं को आहत किया है. क्योंकि विशेष रूप से ‘नूरी’ शब्द इस्लाम से संबंधित है और पवित्र पुस्तक कुरान में इसका उल्लेख मिलता है. एआईएमआईएम नेता के वकील मोहम्मद अली ने समाचार एजेंसी को बताया कि उन्होंने राहुल गांधी के खिलाफ आईपीसी की धारा 295 ए के तहत प्राथमिकी दर्ज करने की मांग करते हुए सोमवार को न्यायिक मजिस्ट्रेट अविरल सिंह की अदालत का रुख किया. वकील ने आगे कहा है कि कोर्ट ने फरहान को अपना बयान दर्ज कराने के लिए 8 नवंबर को बुलाया है. वहीं शिकायत पर गौर करने के बाद राहुल गांधी को  कोर्ट तलब कर सकती है.

ये भी पढ़ें- कैसे शुरू हुआ Kriti Sanon का फिल्मी करियर? घरवालों ने रखी थी अजीब शर्त

क्या है मामला?

बता दें कि राहुल गांधी ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो साझा किया था.  जिसमें राहुल गांधी गोवा यात्रा के दौरान वहां एक परिवार से मिले थे, जिनसे उन्हें कुत्ता मिला था. वह कुत्ते को नई दिल्ली स्थित अपने घर ले आए और अपनी मां को गिफ्ट देकर आश्चर्यचकित कर दिया. वहीं साझा वीडियो में राहुल गांधी कहते हैं कि मैं चाहता हूं कि आप सभी हमारे परिवार के सबसे नए और सबसे प्यारे सदस्य हमारे छोटे पिल्ला, नूरी से मिलें. वह गोवा से उड़कर सीधे हमारी बाहों में आ गई और हमारे जीवन की रोशनी बन गई.

ये भी पढ़ें- Piyush Goyal ने इजरायल-फिलीस्तीन को लेकर Sharad Pawar पर बोला हमला, लिखा- ये बहुत परेशान करने वाला है…

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.