Rahul Gandhi: कांग्रेस पार्टी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा बिहार के सासाराम में पहुंच चुकी है. इस दौरान कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष रहे और वायनाड से सांसद राहुल गांधी ने किसान सभा को संबोधित किया. राहुल ने मोदी सरकार और अडानी पर जम कर हमला किया. अपने संबोधन के दौरान राहुल गांधी ने कहा की सबकुछ कारोबारी गौतम अदानी को दी जा रही है. युवाओं और किसानों की बात नहीं हो रही. बता दें रहूं एक ऐसे समय में किसान सभा को संबोधित कर रहे जब किसान आंदोलन फिर एक बार ज़ोर पर है.
राहुल गांधी ने पूछा सवाल
किसान पंचायत को संबोधित करते हुए वायनाड से कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा कि “सबसे पहले ये पूछना चाहिए कि विकास किसके लिए हो रहा है. हम विकास के खिलाफ नहीं हैं. सबसे पहले सरकार से ये पूछा जाना चाहिए कि किसके लिए विकास हो रहा है और किस प्रकार का हो रहा है. आप लोगों ने मुझे यहां बताया है कि जिस चीज को यहां विकास कहा जा रहा है, वो किसान विरोधी है. वो मजूदर और छोटे व्यापारी का विरोधी है. फिर ये कैसा विकास हुआ है.”
ये भी पढ़ें:- वेलेंटाइन पर छलका इस एक्ट्रेस का दर्द, ब्रेकअप को लेकर बताई ये कहानी
अडानी पर साधा निशाना
राहुल गांधी ने आगे कहा कि “विकास के नाम पर देश की सारी चीजें उठाकर अडानी जी को दी जा रही हैं. एयरपोर्ट्स से लेकर बंदरगाह तक उन्हें सौंपे जा रहे हैं. ऐसे में हमें ये समझना है कि जब हम विकास की बात कर रहे हैं, तो हम किसकी बात कर रहे हैं. क्या हम मजदूर, युवा, किसान, बेरोजगार की बात कर रहे हैं या फिर अडानी की बात कर रहे हैं. मुझे लगता है कि आज जिस चीज को विकास कहा जा रहा है, वो विकास नहीं है, बल्कि चोरी है.”
ये भी पढ़ें:- Sakshi Malik ने सरकार को फिर दी चेतावनी, कहा ऐसा नहीं हुआ तो करेंगे आंदोलन
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.