Rahul Gandhi ने ओडिशा में PM Modi पर साधा निशाना, बोले- OBC नहीं जनरल कास्ट में पैदा हुए…

0

Rahul Gandhi In Odisha: कांग्रेस की भारत जोड़ो न्याय यात्रा इन दिनों ओड़िशा में है. जहां कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने फिर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है. ओडिशा में न्याय यात्रा के दौरानपूर्व कांग्रेस अध्यक्ष ने दावा किया कि प्रधानमंत्री मोदी OBC वर्ग में पैदा नहीं हुए थे. राहुल ने कहा कि पीएम मोदी का जन्म ओबीसी वर्ग में नहीं हुआ था. वह गुजरात की तेली जाति में पैदा हुए थे. इस समुदाय को साल 2000 में बीजेपी ने ओबीसी का टैग दिया था. उनका जन्म सामान्य जाति में हुआ था.

पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष ने साधा पीएम मोदी पर निशाना

बता दें कि पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि सबसे पहले मैं आपको बताना चाहता हूं कि नरेंद्र मोदी ओबीसी पैदा नहीं हुए थे. फिर से सुनो नरेंद्र मोदी गुजरात की तेली जाति में पैदा हुए थे. आप सब लोगों को भयंकर बेवकूफ बनाया जा रहा है. इस समुदाय को बीजेपी ने साल 2000 में ओबीसी बनाया. पीएम मोदी जनरल कास्ट में पैदा हुए. ये पूरी दुनिया में झूठ बोल रहे हैं कि वे ओबीसी पैदा हुए. मुझे सर्टिफिकेट की कोई जरूरत नहीं है, मैं कैसे जानता हूं कि वे ओबीसी नहीं हैं. वे किसी ओबीसी से गले नहीं मिलते. वे किसी किसान का हाथ नहीं पकड़ते. वे किसी मजदूर का हाथ नहीं पकड़ते. वे सिर्फ अडानी जी का हाथ पकड़ते हैं. ये कभी जातिगत जनगणना नहीं करने देंगे. ये बात लिखकर ले लो. जातिगत जनगणना सिर्फ राहुल गांधी और कांग्रेस करा सकती है.

ये भी पढ़ें:- Congress को फिर लगा महाराष्ट्र में बड़ा झटका, पूर्व मंत्री Baba Siddiqui ने दिया इस्तीफा

भाजपा ने किया पलटवार

भारतीय जनता पार्टी ने राहुल गांधी के बयान को लेकर उनके ऊपर पलटवार किया है. भाजपा नेता कौशल किशोर ने कहा कि राहुल गांधी को पहले जातियों के बारे में अध्ययन करना चाहिए. वह जाति जनगणना के बारे में बोलते रहते हैं. उन्हें पता है कि ‘तेली’ समुदाय किस वर्ग से आता है. वे ओबीसी वर्ग में शामिल हैं. पीएम मोदी भी उसी समुदाय से आते हैं. राहुल गांधी को इस बारे में कोई जानकारी नहीं है. उन्हें देश के समाजों के बारे में कोई जानकारी नहीं है. वह बिना सोचे-समझे बोलते हैं.

ये भी पढ़ें:- Sharad Pawar की पार्टी को मिला नया नाम, EC ने लगाई सुझाए नामों में से एक पर मुहर

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.