Rahul Gandhi:तेलंगाना में विधानसभा चुनाव नजदीक है.चुनावों को लेकर यहाँ सभी दल चुनाव प्रचार में जुटे हुए है. बुधवार को पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गाँधी भी तेलंगाना पहुंचे. इस दौरान उन्होंने नगरकुर्नूल में एक रैली किया. अपने संबोधन में राहुल ने तेलंगाना के सीएम सहित पीएम मोदी,शाह और असदुद्दीन ओवैसी पर निशाना साधा.
10 साल से है जनता निराश
अपने भाषण में कांग्रेस नेता राहुल गाँधी ने कहा कि तेलंगाना में परिवारवाद की सरकार बनी हुई है.जनता को 10 साल में निराशा ही हाथ लगी है. लेकिन अब समय आ गया है कि जनता को उसका हक मिले. केसीआर पहले मुख्यमंत्री पद को अलविदा कहेंगे. फिर, हम केसीआर द्वारा तेलंगाना के लोगों से लूटे गए पैसे के बारे में सवाल पूछेंगे. मैंने मन बना लिया है कि मुख्यमंत्री द्वारा लूटा गया पैसा आपकी जेब में वापस डाल दिया जाएगा. मैं पीएम नरेंद्र मोदी नहीं हूं, जब मैं कुछ वादा करता हूं, तो उसे पूरा करता हूं.
ये भी पढ़ें- Saudi Arabia करेगा FIFA World Cup 2034 को होस्ट, Qatar के बाद ऐसा करने वाला दूसरा मध्य पूर्व देश
AIMIM के उम्मीदवार करते हैं भाजपा का सपोर्ट
राहुल ने मोदी सरकार पर विपक्षी नेताओं के खिलाफ एजेंसियों के इस्तेमाल का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि विपक्षी नेताओं पर ईडी, सीबीआई, आईटी के मामले हैं. मेरे खिलाफ भी कई मामले हैं. मेरा घर मुझसे छीन लिया गया था. पूरा भारत और तेलंगाना मेरा घर है. वे मामले दर्ज करते हैं और जो भी उनसे लड़ता है उस पर हमला करते हैं. लेकिन आपके मुख्यमंत्री के खिलाफ कोई मामला नहीं हैं, लेकिन पीएम नरेंद्र मोदी और आपके मुख्यमंत्री एक साथ हैं.
#WATCH | Nagarkurnool, Telangana: Congress MP Rahul Gandhi says, "Wherever Congress contests an election, be it Maharashtra, Rajasthan, Assam, Uttar Pradesh, AIMIM candidates appear there by magic…All the AIMIM candidates support the BJP. AIMIM people take money and provide… pic.twitter.com/Ucn72TqTQk
— ANI (@ANI) November 1, 2023
पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष ने यह भी कहा कि चुनाव में उनका सामना बीआरएस से होने जा रहा है. जो कि भाजपा और एआईएमआईएम से मिलकर काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि जहां भी कांग्रेस चुनाव लड़ती है, चाहे वह महाराष्ट्र, राजस्थान, असम, उत्तर प्रदेश हो, जादू से वहां AIMIM उम्मीदवार सामने आते हैं. AIMIM के सभी उम्मीदवार भाजपा का सपोर्ट करते हैं.
ये भी पढ़ें- Shaheen Afridi बने वनडे क्रिकेट के सरताज, इस दिग्गज ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज को छोड़ा पीछे
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.