Rahul Gandhi ने केंद्र सरकार पर साधा निशाना, बोले- आरक्षण पर 50 फीसदी की लिमिट उखाड़ फेंकेंगे

0

Rahul Gandhi Speech: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने मंगलवार (6 फरवरी) को आरक्षण को लेकर बड़ा ऐलान किया. उन्होंने कहा कि केंद्र में INDIA गठबंधन की सरकार बनती है तो आरक्षण पर 50 प्रतिशत की सीमा हटा देंगे और देश में जाति आधारित जनगणना होगी. राहुल गांधी ने अपने एक्स हैंडल पर वीडियो साझा किया. उन्होंने लिखा कि आरक्षण पर 50% की लिमिट है और हम उसे उखाड़ कर फेंक देंगे.

राहुल ने क्या दावा किया?

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने दावा किया कि दलितों, आदिवासियों, अन्य पिछड़ा वर्गों को बंधुआ मजदूर बनाया गया और बड़ी कंपनियों, अस्पतालों, विद्यालयों, महाविद्यालयों और अदालतों में उनकी भागीदारी नहीं है. हमारा पहला कदम देश में जाति आधारित जनगणना कराना होगा. ये कांग्रेस और INDIA की गारंटी है. वो वीडियो में कह रहे हैं कि मौजूदा प्रावधानों के तहत 50 प्रतिशत से अधिक आरक्षण नहीं दिया जा सकता. परंतु इसे हम उखाड़ फेंक देंगे.

ये भी पढ़ें:- CM Kejriwal ने ED-Crime Branch पर साधा निशाना, बोले- हम जवाब देंगे…

हम कराएंगे जातीय जनगणना- राहुल गांधी

इस दौरान राहुल गांधी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी कहते है कि वह ओबीसी हैं. परंतु जब जातीय जनगणना की मांग की गई तो उन्होंने कहा कि यहां केवल दो जातियां हैं- अमीर और गरीब. उन्होंने दावा किया कि जब ओबीसी, दलितों, आदिवासियों को अधिकार देने का समय आया तो पीएम मोदी कहते हैं कि कोई जाति नहीं हैं और जब वोट लेने का समय आता है, तो वे कहते हैं कि वह ओबीसी हैं. बता दें कि राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा 20 मार्च को मुंबई में समाप्त होगी.

ये भी पढ़ें:- चुनावी रैलियों में बच्चों की ‘No Entry’…, Election Commission ने जारी की सख्त गाइडलाइन्स

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.