Rahul Gandhi ने कहा देश के प्रधानमंत्री नहीं है Sharad Pawar, होते तो मैं ये करता…

0

Rahul Gandhi: कांग्रेस नेता राहुल गांधी अडाणी ग्रुप के मामले में केंद्र सरकार पर लगातार हमलावर हैं. इस बीच राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के चीफ शरद पवार की उद्योगपति गौतम अडाणी से मुलाकात की. जिसे लेकर उन्होंने कहा कि वो (शरद पवार) प्रधानमंत्री नहीं है.

राहुल गांधी ने दिया जवाब

राहुल गांधी से यह प्रश्न पूछा गया था कि जहां विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ अडाणी ग्रुप के मामले एकसाथ हैं तो शरद पवार क्यों नहीं है? ऐसे में क्या आप उनसे प्रश्न पुछते हैं? इसपर राहुल गांधी ने कहा कि मैंने उनसे (पवार) सवाल नहीं पूछा. शरद पवार भारत के प्रधानमंत्री नहीं हैं.शरद पवार अडाणी की रक्षा नहीं कर रहे हैं. पीएम मोदी कर रहे हैं. इस कारण मैं यह प्रश्न मोदी से पूछता हूं, न कि शरद पवार से. अगर वो (शरद पवार) देश के पीएम होते तो मैं उनसे सवाल करता.

ये भी पढ़ें- त्योहार से पहले केंद्रीय कर्मचारियों को मोदी सरकार का तोहफा, कैबिनेट ने महंगाई भत्ते में की 4 फीसदी की बढ़ोतरी

शरद पवार ने क्या कहा था?

कांग्रेस सहित अन्य विपक्षी पार्टियां सदन में अडाणी ग्रुप के मामले की जांच जेपीसी कराने की मांग कर रहे हैं. इसको लेकर पूर्व मुख्यमंत्री शरद पवार ने कहा था कि जेपीसी जांच कराने का कोई फायदा नहीं होगा, क्योंकि इसमें सरकार के ज्यादा लोग होते हैं. उन्होंने गौतम अडाणी से मुलाकात भी की थी.
बता दें कि विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ में कांग्रेस, एनसीपी, शिवसेना, समाजवादी पार्टी, डीएमके, आम आदमी पार्टी, तृणमूल कांग्रेस और आम आदमी पार्टी सहित कई अन्य दल भी शामिल हैं. ये लोग बीजेपी के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) के खिलाफ अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए एकजुट हुए हैं.

ये भी पढ़ें- Same Sex Marriage पर Dutee Chand का बयान, कहा- कोर्ट के फैसले से बहुत निराश हूं

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.