MP में शिवराज सरकार पर दहाड़े Rahul Gandhi, कहा- जहां जाते हैं, नफरत फैलाते हैं

0

Rahul Gandhi: आगामी विधानसभा चुनाव से मध्य प्रदेश में राजनीतिक हलचल तेज हो गई है. जहां एक तरफ भाजपा सत्ता में बने रहने तो कांग्रेस सत्ता में वापस आने के लिए खूब जोर लगा रहे हैं. दरअसल कांग्रेस की तरफ से जनसभाओं का आयोजन खूब किया जा रहा है. आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता लोगों से वोट मांगने के लिए कमान संभाल चुके हैं.

बता दें कि कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी मध्य प्रदेश के शाजापुर में एक रैली को संबोधित करने पहुंचे थे. यहां मोदी सरकार और शिवराज सरकार पर तीखा हमला किया. दरअसल उन्होंने (Rahul Gandhi) कहा कि यह विचारधारा की लड़ाई है. जहां एक तरफ गांधी, मोहब्बत और भाईचारा तो दूसरी तरफ गोडसे, नफरत, हिंसा और अहंकार है. इस दौरान उन्होंने (Rahul Gandhi) मीडिया पर भी निशाना साधते हुए कहा कि हमारी मीटिंग प्रेस वाले नहीं दिखाएंगे.

मध्य प्रदेश बना भ्रष्टाचार का केंद्र- राहुल

राहुल गांधी ने भाजपा सरकार पर हमला बोलते हुए कहा ये जहां भी ये जाते हैं वहां सिर्फ नफरत फैलाते हैं. उन्होंने (Rahul Gandhi) आगे कहा कि अब राज्य का युवा और किसान भी इनसे नफरत करने लगा है. आजतक जो इनलोगों ने जनता के साथ किया है, वहीं जनता अब इनके साथ कर रही है. दरअसल शिवराज सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि हम भारत जोड़ो यात्रा के दौरान यहां के हर वर्ग के लोगों से मिले. सबसे गौर करने वाली बात यह थी की सबने यही कहा कि हिंदुस्तान में मध्य प्रदेश भ्रष्टाचार का केंद्र बन चुका है. ये लोग बच्चों के स्कूल के फंड से लेकर महाकाल कॉरिडोर तक में पैसे खा गए. व्यापम घोटाले में करोड़ों लोगों को नुकसान पहुंचाया.

ये भी पढ़ें- Ayodhya पहुंचे Anupam Kher का बड़ा ऐलान, कहा- 21 हनुमान मंदिरों से जुड़ी डॉक्यूमेंट्री पर कर रहे काम

हर सेक्टर में अडानी ही नजर आएंगे- राहुल

वहीं एक बार फिर से राहुल गांधी ने गौतम अडानी को फायदा पहुंचाने का आरोप प्रधानमंत्री मोदी पर लगाया. राहुल ने कहा कि संसद में मैंने अडानी जी की बात उठाई. जैसे ही भाषण दिया वैसे ही भाजपा ने मेरी लोकसभा की सदस्यता समाप्त कर दी. भाजपा सरकार ने अडानी जी की रक्षा करने के लिए मेरी लोकसभा की सदस्यता खत्म कर दी. मुझे इससे कोई फर्क नहीं पड़ने वाला, मैं सच बोलता और दिखता रहूंगा.

ये भी पढ़ें- Manipur हिंसा का दिखा Khalistan कनेक्शन! NAMTA नेता के भाषण के बाद सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं. 

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.