Rajasthan में मोदी सरकार पर गरजे Rahul Gandhi, कहा- अंत में बदला विशेष सत्र का मुद्दा
Rajasthan news: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने एक बार फिर बीजेपी पर निशाना साधा है. राहुल ने शनिवार को राजस्थान के जयपुर में कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मेलन में हिस्सा लिया. इस दौरान उन्होंने पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के साथ राज्य के नए कांग्रेस कार्यालय की आधारशिला भी रखी. इस दौरान उन्होंने केंद्र सरकार पर जुबानी हमला बोलते हुए कहा कि भारत या इंडिया नाम पर विवाद पर चर्चा के लिए विशेष सत्र बुलाया गया था. लेकिन जब उन्होंने (मोदी सरकार) देखा कि लोग इस मुद्दे पर सहमत नहीं हैं तो वह घबरा गए. ऐसे में उन्होंने पहले ही विशेष सत्र की घोषणा कर दी थी, इसलिए वे महिला आरक्षण विधेयक लेकर आए.
इंडिया और भारत के बीच कोई झगड़ा नहीं है।
लेकिन…
BJP ने इंडिया और भारत में झगड़ा लगाने की कोशिश की।
: जयपुर में @RahulGandhi जी pic.twitter.com/Vge77BbSJx
— Congress (@INCIndia) September 23, 2023
ओबीसी महिलाओं को भी मिले लाभ
वायनाड सांसद (Rahul Gandhi) ने आगे कहा कि हमने महिला आरक्षण बिल का समर्थन किया. बीजेपी कह रही है कि महिला आरक्षण बिल को लागू करने के लिए नई जनगणना और नए परिसीमन की जरूरत है. लेकिन असल में 33 फीसदी आरक्षण आज लागू हो सकता है. बीजेपी महिला आरक्षण बिल को लागू करने में 10 साल की देरी करना चाहती है और हम चाहते हैं कि इसे अभी लागू किया जाए. राहुल ने आगे कहा कि हम चाहते हैं कि ओबीसी महिलाओं को भी इसका लाभ मिले.
हमने महिला आरक्षण का पूरा समर्थन किया है। राजीव गांधी जी पंचायती राज में महिला आरक्षण लाए थे।
लेकिन हमारे 2-3 सवाल हैं:
– OBC महिलाओं के लिए आरक्षण क्यों नहीं?
– महिला आरक्षण लागू करने से पहले जनगणना और परिसीमन की जरूरत क्यों है?हम चाहते हैं कि महिला आरक्षण आज लागू हो, OBC… pic.twitter.com/KsKk4WK0cm
— Congress (@INCIndia) September 23, 2023
प्रधानमंत्री जी, आप जातिगत जनगणना से क्यों डरते हैं?
कांग्रेस की सरकार ने जातिगत जनगणना कराई थी, उसका आंकड़ा आप हिंदुस्तान के सामने रख दीजिए।
OBC का अपमान मत कीजिए, OBC को धोखा मत दीजिए।
: राजस्थान में @RahulGandhi जी pic.twitter.com/sCJDk1G1cO
— Congress (@INCIndia) September 23, 2023
ये भी पढ़ें- Pakistan ने UNGA में अलापा कश्मीर का राग, भारत बोला- आतंकियों को पनाह देने वाला देश, कुछ न बोले
नफरत का बाज़ार नहीं, प्यार की दुकान है
कांग्रेस सांसद (Rahul Gandhi) ने आगे कहा कि ये कार्यकर्ताओं का सम्मेलन है, दूर-दूर से लोग यहां आए हैं. रणथंभौर राजस्थान में है और वहां एक शेर को देखने में कई घंटे लग जाते हैं. वह शेर भी झलक देकर भाग जाता है. राहुल गांधी ने कहा कि मैंने पहली बार देखा है कि यहां हजारों शेर एक साथ बैठे हैं. ये नफरत का बाज़ार नहीं, ये प्यार की दुकान है.
ये भी पढ़ें- PM Modi करेंगे Varanasi Cricket Stadium का शिलान्यास, Sachin-Gavaskar समेत दिग्गज लेंगे हिस्सा
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK, और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.