Rahul Gandhi ने पुलवामा हमले को याद कर सरकार को घेरा, बोले- न कोई सुनवाई, न कोई उम्मीद
Rahul Gandhi On Pulwama: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने जम्मू कश्मीर के पुलवामा में 14 फरवरी को हुए हमले को याद किया. इस दौरान उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि पुलवामा हमले के 5 वर्ष! न कोई सुनवाई, न कोई उम्मीद और अनगिनत सवाल जिनका अभी तक नहीं मिला कोई जवाब. गौरतलब है कि, 2019 में हुए हमले में केंद्रीय अर्धसैनिक बलों के 40 जवानों की मौत हो गई थी. राहुल गांधी ने अपने ट्वीट के साथ एक वीडियो भी शेयर किया है जिसमें शहीद परिवारों का दर्द साझा किया है.
कश्मीर में सबसे बड़ा आतंकी हमला
बता दें कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बुधवार को सुबह के समय पुलवामा हमले के शहीदों को श्रद्धांजलि दी थी. उन्होंने इसे लेकर एक्स पर लिखा था, पुलवामा आतंकी हमले के वीर शहीदों को शत शत नमन और विनम्र श्रद्धांजलि. भारत की रक्षा को समर्पित उनके इस सर्वोच्च बलिदान के लिए, देश सदा ऋणी रहेगा. बता दें कि भारत के इतिहास में 14 फरवरी की तारीख को हमेशा काला अध्याय के रूप में याद किया जाएगा. दरअसल, इस तारीख को 2019 में पुलवामा में हुए आतंकी हमले में देश दहल गया था. सेंट्रल रिजर्व पुलिस फोर्स का काफिला श्रीनगर जम्मू हाइवे से गुजर रहा था. पूरे काफिले में 78 गाड़ियां थीं, जिनमें 2,547 जवान थे.
ये भी पढ़ें:- मौत की फर्जी खबर उड़ाना Poonam Pandey को पड़ा महंगा, अभिनेत्री पर हुआ 100 करोड़ की मानहानि का केस दर्ज
भारत ने लिया था बदला
बता दें कि जवानों का काफिला जैसे ही पुलवामा पहुंचा जैश-ए-मोहम्मद के आतंकियों ने 350 किलोग्राम विस्फोटक से भरी एसयूवी की टक्कर काफिले की गाड़ी से करवा दी थी. विस्फोट की चपेट में आई दो बसों में से एक के परखच्चे उड़ गए थे. इस हमले में 40 जवान शहीद हुए थे. कश्मीर में 30 साल में यह अब तक का सबसे बड़ा हमला था. पुलवामा हमले के 13 दिन बाद भारत ने बदला लिया था. रात को भारतीय वायुसेना के मिराज विमानों ने पाकिस्तान में घुसकर जैश के सबसे बड़े आतंकी अड्डे पर बमबारी कर तबाही मचा दी थी. वायुसेना ने बालाकोट में बम गिराए थे. इसमें 350 आतंकियों के मारे जाने के दावे किए गए थे.
ये भी पढ़ें:- Paytm Payments Bank को लगा बड़ा झटका, ED ने शुरू कर दी बैंक पर लगे आरोपों की जांच
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.