Rahul Gandhi ने अडानी पर फिर लगाया वित्तीय अनियमित्ताओं का आरोप, बोले-सरकार दे रही है संरक्षण
Rahul Gandhi: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने अडानी को लेकर एक बार फिर हमला बोला है. राहुल गांधी ने कांग्रेस मुख्यालय दिल्ली में एक प्रैस कांफ्रेंस की. जिसमें बताया, कि कैसे अडानी ग्रुप ने जरूरत से ज्यादा कोयला आयात के लिए फर्जी बिल बनाए. और देश के संसाधनों व देश की जनता के पैसे को लूटने का काम किया है. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बुधवार को एक मीडिया रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा, एक बार फिर कोयला आयात में अधिक चालान करने और बिजली दरों में लोगों से 12,000 करोड़ रुपये की लूट को लेकर अदानी समूह को आडे हाथों लिया.
पीएम मोदी डरे हुए है- राहुल गांधी
उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर अडानी मामले में कड़ा तंज कसा है. और उनसे मामले की जांच शुरू करके अडानी मुद्दे पर सफाई देने और अपनी विश्वसनीयता की रक्षा करने का सुझाव दिया. राहुल गांधी दिल्ली में AICC मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे. राहुल गांधी ने कहा, “प्रधानमंत्री इस मुद्दे पर चुप क्यों हैं…मैं केवल प्रधानमंत्री की मदद कर रहा हूं और उनसे जांच शुरू करके पाक साफ सामने आने और अपनी विश्वसनीयता की रक्षा करने के लिए कह रहा हूं.”
अडानी जी का कोयला इंडोनेशिया से भारत पहुंचते-पहुंचते ₹12,000 करोड़ महंगा हो जाता है!
ये पैसा अडानी जी, बिजली बिल बढ़ा कर, आपकी जेब से, खुले आम चोरी कर रहे हैं।
और वो चोरी से डरते क्यों नहीं? क्योंकि प्रधानमंत्री खुद उनकी रक्षा कर रहे हैं! pic.twitter.com/JTB303OiW0
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) October 18, 2023
ये भी पढ़ें- SA Vs NED: जादू या टोटका? कैसे एक चिट्ठी ने बदल दी नीदरलैंड्स की किस्मत, अफ्रीकन के होश फाख्ता
सरकार की आड में अडानी का खेल
उन्होंने कहा, ”अडानी को सरकार का पूरा संरक्षण है, हर कोई जानता है कि उनके पीछे कौन सी ताकत है.” अमेरिकी शोध फर्म हिंडनबर्ग द्वारा “अनियमितताओं” का आरोप लगाने और स्टॉक मूल्य में हेरफेर का आरोप लगाने के बाद विपक्षी दल अरबपति गौतम अडानी के समूह के वित्तीय लेनदेन पर भी सवाल उठा रहा है.
ये भी पढ़ें- इंग्लैंड के खिलाफ बल्ले से हीरो रहे Rahmanullah Gurbaz को ICC की फटकार, इस आरोप में पाए गए दोषी
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.