Parliament Security Breach पर Rahul Gandhi ने सरकार को घेरा, बेरोजगारी बताई हमले की वजह

0

Rahul Gandhi on Security Breach: संसद की सुरक्षा में चूक को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर तीखा हमला बोला है. लोकसभा में दर्शक दीर्घा से फर्श पर कूदने के आरोपी पर राहुल गांधी (Rahul Gandhi on Security Breach) ने दी बड़ी प्रतिक्रिया, कहा- ऐसा क्यों हुआ? देश में मुख्य मुद्दा बेरोजगारी है. पीएम मोदी की नीतियों के कारण युवा देश के लोगों को रोजगार नहीं मिल रहा है और इस घटना के पीछे का कारण बेरोजगारी और महंगाई है.”

‘संसद अब मजाक बन गया’

राहुल गांधी से पहले कांग्रेस के राज्यसभा सांसद और संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने कल केंद्र सरकार पर तीखा हमला बोला था. वेणुगोपाल ने कहा था कि जो लोग राष्ट्रीय सुरक्षा की बात कर रहे हैं, उनमें संसद सत्र आयोजित करने की क्षमता नहीं है. संसद पर दो बार हमला हो चुका है और दोनों बार बीजेपी सत्ता में थी. हम बेरोजगारी से तंग आ चुके हैं. सरकार कुछ नहीं कर रही है. संसद अब मजाक बन गयी है. सरकार ने इसे ऐसा बना दिया है.

ये भी पढ़ें- Ratan Tata के साथ Cyrus Mistry जैसा व्यवहार करने की धमकी, पुलिस ने की आरोपियों की पहचान

आरोपी ललित 7 दिन की रिमांड पर

गौरतलब है कि 2001 में संसद पर आतंकवादी हमले की 22वीं बरसी पर हुई इस घटना में अब तक पांच लोगों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया. कोर्ट ने इन आरोपियों को सात दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया है. वहीं दिल्ली पुलिस ने ललित झा जो इस पूरे मामले का मास्टरमाइंड बताया जा रहा है उसे भी गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया. कोर्ट ने सभी आरोपी समेत ललित झा को सात दिनों की पुलिस हिरासत में भेज दिया है.

ये भी पढ़ें- 10 दिनों तक विपश्यना में रहेंगे दिल्ली के मुख्यमंत्री Arvind Kejriwal, CMO ने दी जानकारी

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.