Rahul Gandhi ने स्वीकारा जनता का जनादेश, कहा- विचारधारा की लड़ाई जारी रहेगी, Telangana की जनता को धन्यवाद
Rahul Gandhi on Election Results: देश के दो राज्यों की सत्ता कांग्रेस के हाथ से निकल गई है. 4 चुनावी राज्यों में से कांग्रेस एक मात्र तेलंगाना में जीत पाई है. चुनाव परिणामों पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने संदेश दिया है. उन्होंने सोशल मीडिया के माध्यम से कहा कि मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान का जनादेश हम विनम्रतापूर्वक स्वीकार करते हैं. इसके साथ कांग्रेस नेता ने तेलंगाना की जनता को धन्यवाद दिया. उन्होंने आगे कहा कि हम तेलंगाना बनाने का वादा ज़रूर पूरा करेंगे.
विचारधारा की लड़ाई जारी रहेगी- राहुल
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सोशल मीडिया पर संदेश जारी कर लिखा- हम विनम्रतापूर्वक मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान के जनादेश को स्वीकार करते हैं लेकिन विचारधारा की लड़ाई जारी रहेगी. तेलंगाना के सभी कार्यकर्ताओं को उनकी कड़ी मेहनत और समर्थन के लिए हार्दिक धन्यवाद. राहुल के अलावा कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने भी सोशल मीडिया एक्स पर लिखा, ”तेलंगाना की जनता ने इतिहास रचा है और कांग्रेस पार्टी के पक्ष में जनादेश दिया है. ये तेलंगाना की जनता की जीत है. ये तेलंगाना की जनता की जीत है.” प्रदेश की जनता और कांग्रेस पार्टी का प्रत्येक कार्यकर्ता.
मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान का जनादेश हम विनम्रतापूर्वक स्वीकार करते हैं – विचारधारा की लड़ाई जारी रहेगी।
तेलंगाना के लोगों को मेरा बहुत धन्यवाद – प्रजालु तेलंगाना बनाने का वादा हम ज़रूर पूरा करेंगे।
सभी कार्यकर्ताओं को उनकी मेहनत और समर्थन के लिए दिल से शुक्रिया।
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) December 3, 2023
तेलंगाना की जनता ने इतिहास रचते हुए कांग्रेस पार्टी के पक्ष में जनादेश दिया है। यह प्रजाला तेलंगाना की जीत है। यह प्रदेश की जनता और कांग्रेस पार्टी के एक-एक कार्यकर्ता की जीत है।
तेलंगाना की जनता को तह-ए-दिल से धन्यवाद।कांग्रेस पार्टी तेलंगाना में शांति, समृद्धि और प्रगति के…
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) December 3, 2023
राष्ट्रीय अध्यक्ष खड़गे ने भी दिया बयान
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने तेलंगाना की जनता को धन्यवाद दिया है. उन्होंने कहा कि ये चुनाव नतीजे हमारी उम्मीदों के मुताबिक नहीं रहे हैं, लेकिन हम कड़ी मेहनत और दृढ़ संकल्प के साथ और मजबूत होकर लौटेंगे.
भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पर विश्वास और भरोसा जताने के लिए मैं तेलंगाना के मतदाताओं का धन्यवाद करता हूँ ।
मैं उन सभी का भी धन्यवाद करता हूँ जिन्होंने हमें छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश एवं राजस्थान में वोट दिया। ये चुनाव परिणाम हमारी अपेक्षाओं के अनुरूप नहीं रहे हैं, परंतु हमें विश्वास…
— Mallikarjun Kharge (@kharge) December 3, 2023
तीनों राज्यों के चुनाव नतीजों पर नजर डालें तो मध्य प्रदेश में बीजेपी ने 230 में से 162 सीटें जीतीं. छत्तीसगढ़ में वह 54 सीटों पर तो राजस्थान में 116 सीटों पर आगे चल रही है.
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.