Rahul Gandhi ने स्वीकारा जनता का जनादेश, कहा- विचारधारा की लड़ाई जारी रहेगी, Telangana की जनता को धन्यवाद

0

Rahul Gandhi on Election Results: देश के दो राज्‍यों की सत्‍ता कांग्रेस के हाथ से निकल गई है. 4 चुनावी राज्‍यों में से कांग्रेस एक मात्र तेलंगाना में जीत पाई है. चुनाव परिणामों पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने संदेश दिया है. उन्होंने सोशल मीडिया के माध्‍यम से कहा कि मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान का जनादेश हम विनम्रतापूर्वक स्वीकार करते हैं. इसके साथ कांग्रेस नेता ने तेलंगाना की जनता को धन्यवाद दिया. उन्होंने आगे कहा कि हम तेलंगाना बनाने का वादा ज़रूर पूरा करेंगे.

विचारधारा की लड़ाई जारी रहेगी- राहुल

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सोशल मीडिया पर संदेश जारी कर लिखा- हम विनम्रतापूर्वक मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान के जनादेश को स्वीकार करते हैं लेकिन विचारधारा की लड़ाई जारी रहेगी. तेलंगाना के सभी कार्यकर्ताओं को उनकी कड़ी मेहनत और समर्थन के लिए हार्दिक धन्यवाद. राहुल के अलावा कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने भी सोशल मीडिया एक्स पर लिखा, ”तेलंगाना की जनता ने इतिहास रचा है और कांग्रेस पार्टी के पक्ष में जनादेश दिया है. ये तेलंगाना की जनता की जीत है. ये तेलंगाना की जनता की जीत है.” प्रदेश की जनता और कांग्रेस पार्टी का प्रत्येक कार्यकर्ता.

ये भी पढ़ें- Telangana चुनाव नतीजों में Congress बहुमत से आगे, KTR Rao ने स्वीकारी पार्टी की हार, विपक्ष को दी जीत की बधाई

राष्ट्रीय अध्यक्ष खड़गे ने भी दिया बयान

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने तेलंगाना की जनता को धन्यवाद दिया है. उन्होंने कहा कि ये चुनाव नतीजे हमारी उम्मीदों के मुताबिक नहीं रहे हैं, लेकिन हम कड़ी मेहनत और दृढ़ संकल्प के साथ और मजबूत होकर लौटेंगे.

तीनों राज्यों के चुनाव नतीजों पर नजर डालें तो मध्य प्रदेश में बीजेपी ने 230 में से 162 सीटें जीतीं. छत्तीसगढ़ में वह 54 सीटों पर तो राजस्थान में 116 सीटों पर आगे चल रही है.

ये भी पढ़ें- Sanatan के श्राप से डूबी Congress, 3 राज्यों में करारी हार पर पूर्व क्रिकेटर Venkatesh Prasad ने दी प्रतिक्रिया

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.