Rahul Gandhi on Adani: गौतम अडानी के मुद्दे पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक बार फिर केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोला है. प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी की आत्मा अडानी में बसती है. इस दौरान कांग्रेस सांसद ने एप्पल अलर्ट को लेकर भी सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा, ”अडानी के मुद्दे पर विपक्ष ने सरकार को इस हद तक घेर लिया है कि सरकार अब जासूसी पर उतर आई है.” कांग्रेस नेता ने मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा, ”चाहे आप कितनी भी जासूसी कर लो, हम पीछे हटने वाले नहीं हैं. उन्होंने आगे कहा कि अगर आपको फोन चाहिए तो मेरा फोन ले लीजिए, इसकी जासूसी कीजिए.”
राहुल गांधी ने ई-मेल की कॉपी दिखाई
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कई विपक्षी नेताओं को उनके फोन निर्माताओं से प्राप्त चेतावनी ई-मेल की एक प्रति दिखाई, जिसमें कहा गया था कि “राज्य प्रायोजित हमलावर उनके फोन से समझौता करने की कोशिश कर रहे हैं.” उन्होंने कहा, “अब हमने तोते को ऐसा पकड़ा है कि वह बच नहीं पाएगा. देखिए, पूरे विपक्ष को एप्पल से नोटिस मिल गया है. तोते का काम यही है. हम लड़ने वाले लोगों में से हैं लड़ते रहेंगे. चाहे टैपिंग करो, चाहो तो मेरा फ़ोन ले लो.”
LIVE: Media Interaction | AICC HQ, New Delhi https://t.co/OgZmhUA5WB
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) October 31, 2023
ये भी पढ़ें- 8वीं बार Ballon D’Or जीत Lionel Messi ने बनाया रिकॉर्ड, अवॉर्ड जीतने वाले बने पहले MLS खिलाड़ी
‘सरकार बदलने से नहीं हटेंगे अडानी’
इस दौरान राहुल गांधी ने पत्रकारों से कहा कि ये मोदी सरकार नहीं बल्कि अडानी सरकार है. राहुल ने कहा, “मेरे पास एक विचार है. सिर्फ सरकार बदलने से अडानी नहीं जाएंगे. समय आने पर मैं आपको बताऊंगा.” पूंजीवाद के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा, “मैं आइडिया ऑफ इंडिया को बचा रहा हूं. मुझे सच बोलने की आदत है. हम एकाधिकार का शिकार हो रहे हैं. इससे गुलामी को बढ़ावा मिलेगा.” राहुल गांधी ने जाति जनगणना पर स्पष्ट नजरिया पेश करते हुए कहा, ”मैं एकाधिकार के खिलाफ हूं.” अडानी अब ED/CBI को भी नियंत्रित कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें- Kerala Blasts: केंद्रीय मंत्री Rajeev Chandrasekhar पर केस दर्ज, सोशल मीडिया पर नफरत फैलाने का आरोप
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.