आत्महत्या करने वाले किसान के परिवार से मिले Rahul Gandhi, Telangana चुनाव को देखते हुए किये कई वादे

0

Rahul Gandhi: कांग्रेस पूर्व अध्यक्ष और नेता राहुल गांधी बुधवार को तेलंगाना पहुंचे. जहां पर उन्होंने साल 2020 में आत्महत्या करने वाले किसान चंद्रैया के घर पहुंचकर उनसे मुलाकात किया. राहुल गांधी ने इस बारे में एक्स पर एक पोस्ट शेयर किया, जिसमें उन्होंने कहा कि कुम्मारी तिरुपथम्मा की आंखों में मैंने एक भयानक अतीत का दर्द और एक उज्ज्वल भविष्य की आशा देखी है. हमारी धरती के असली तपस्वी भारत के किसान हैं. यह देखकर दिल दुखी हो रहा है कि उन्हें अपनी तपस्या का कोई फल नहीं मिलता!

कर्ज का बोझ बढ़ा

राहुल गांधी ने आगे बताया कि स्वर्गीय कुम्मारि चंद्रैया उन कई किसानों में से एक थे, जिन्होंने कृषि ऋण का बोझ न उठा पाने की वजह से 2020 में आत्महत्या कर लिया. अपने पीछे एक परेशान परिवार छोड़ गए. पति के गुजरने के बाद उनकी पत्नी अब परिवार की भरण-पोषण के लिए खेतिहर मजदूर के रूप में काम करती हैं, लेकिन वास्तव में उन पर कर्ज का बोझ बढ़ गया है. राहुल गांधी का कहना है कि यही वजह है कि कांग्रेस की गारंटी अत्यंत महत्वपूर्ण है, जिसका प्रत्येक भारतीय परिवार हकदार हैं.

ये भी पढ़ें- वानखेड़े स्टेडियम में Tendulkar की मूर्ति पर बवाल, फैंस बोले- Sachin बोलकर Smith का स्टेचू बना दिया

राहुल गांधी के चुनावी बोल

राहुल गांधी ने विधानसभा चुनाव को देखते हुए कुछ वादे भी किए हैं. उन्होंने बताया कि तेलंगाना में रायथु भरोसा गारंटी योजना किसानों और इन जैसे परिवारों का समर्थन करने के लिए डिजाइन की गई है. जिसके तहत किसानों और किरायेदार किसानों के लिए ₹15,000/वर्ष, खेतिहर मजदूरों के लिए ₹12,000/वर्ष और धान के लिए एमएसपी के अतिरिक्त ₹500 बोनस/क्विंटल मिलेंगे. उन्होंने आगे कहा कि हम एक ‘बंगारू’ तेलंगाना बनाएंगे, जहां किसी को आत्महत्या करने के लिए मजबूर नहीं होना पड़ेगा. मैं यह सुनिश्चित करने का प्रयास करूंगा कि किसी और परिवार को चंद्रैया की तरह कष्ट न झेलना पड़े.

ये भी पढ़ें-  शराब नीति मामले में ED के सामने पेश नहीं होंगे Arvind Kejriwal, नोटिस पर दिया मुख्यमंत्री ने जवाब

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.