Bihar caste survey पर Rahul Gandhi ने जारी किया बयान, कहा- जितनी आबादी, उतना हक, यही हमारा प्रण
Rahul Gandhi: बिहार सरकार के द्वारा जाति सर्वे का आंकड़ा जारी करते ही बिहार समेत पुरे देश की राजनीति में भूचाल आ गया है. जिसको इसको लेकर देश के तमाम राजनीतिक दल के नेता अपने-अपने हिसाब से बयान दे रहे हैं. जिसपर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और कांग्रेस के मीडिया प्रमुख जय रमेश ने भी अपना बयान दिया है. जयराम रमेश ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर लिखा कि वास्तव में इस जनगणना के कार्य को UPA-2 सरकार ने पूरा कर लिया था, परंतु इसके नतीजे मोदी सरकार ने जारी नहीं किए. सामाजिक सशक्तिकरण कार्यक्रमों को मज़बूती प्रदान करने और सामाजिक न्याय को आगे बढ़ाने के लिए ऐसी जनगणना आवश्यक हो गई है.
बिहार की जातिगत जनगणना से पता चला है कि वहां OBC + SC + ST 84% हैं।
केंद्र सरकार के 90 सचिवों में सिर्फ़ 3 OBC हैं, जो भारत का मात्र 5% बजट संभालते हैं!
इसलिए, भारत के जातिगत आंकड़े जानना ज़रूरी है। जितनी आबादी, उतना हक़ – ये हमारा प्रण है।
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) October 2, 2023
राहुल ने जाति जनगणना को लेकर किया ट्वीट
बता दें कि कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी जाति जनगणना को लेकर बयान दिया है. उन्होंने 2 अक्टूबर को अपने आधिकारिक एक्स हैंडल से ट्वीट करते हुए लिखा कि बिहार की जातिगत जनगणना से पता चला है कि वहां OBC + SC + ST 84% हैं. केंद्र सरकार के 90 सचिवों में सिर्फ 3 OBC सचिव हैं, जो भारत का मात्र 5% बजट संभालते हैं. इसलिए भारत के जातिगत आंकड़े जानना जरूरी है, जितनी आबादी, उतना हक- ये हमारा प्रण है.
बिहार सरकार ने अभी राज्य में कराए गए जाति आधारित सर्वे के नतीजे जारी कर दिए हैं। इस पहल का स्वागत करते हुए और कांग्रेस सरकारों द्वारा कर्नाटक जैसे अन्य राज्यों में इसी तरह के पहले के सर्वेक्षणों को याद करते हुए, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस अपनी मांग दोहराती है कि केंद्र सरकार जल्द…
— Jairam Ramesh (@Jairam_Ramesh) October 2, 2023
ये भी पढ़ें- जातीय जंग के बीच Bihar सरकार ने जारी किया Caste Based Survey, जानिए किस जाति की कितनी आबादी?
UPA-2 के नतीजों को मोदी सरकार ने लागू नहीं किया- जयराम
दरअसल जयराम रमेश ने अपने एक्स पर बयान जारी कर कहा कि बिहार सरकार ने अभी राज्य में कराए गए जाति आधारित सर्वे के नतीजे जारी कर दिए हैं. इस पहल का स्वागत करते हुए और कांग्रेस सरकारों द्वारा कर्नाटक जैसे अन्य राज्यों में इसी तरह के पहले के सर्वेक्षणों को याद करते हुए. उन्होंने आगे लिख कि भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस अपनी मांग दोहराती है कि केंद्र सरकार जल्द से जल्द राष्ट्रीय जाति जनगणना कराए. बता दें कि बिहार जाति सर्वे के अनुसार अन्य पिछड़ा वर्ग 27.13 फीसदी, अत्यंत पिछड़ा वर्ग 36 फीसदी हैं. वहीं अनुसूचित जाति की आबादी 19.65 फीसदी, सामान्य वर्ग की आबादी 15.52 प्रतिशतऔर अनुसूचित जनजाति की आबादी 1.68 प्रतिशत है.
ये भी पढ़ें- भारत का ऐसा मंदिर, जहां Gandhi Jayanti पर बापू को चढ़ाई जाती है ‘Black Coffee’
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.