Rahul Gandhi ने ब्रुसेल्स में यूरोपीय सासंदों से की बातचीत, मणिपुर मुद्दे को दी हवा, प्रवासियों के साथ किया रात्रिभोज

0

Rahul Gandhi: कांग्रेस नेता राहुल गांधी इन दिनों यूरोप के दौरे पर हैं. जहां गुरूवार (7 सितंबर) को उन्होंने बेल्जियम की राजधानी ब्रुसेल्स में यूरोपीय संसद के सदस्यों के साथ बैठक की. इस मुलाकात में वायनाड सांसद ने कई मुद्दों पर चर्चा की जिसमें मणिपुर में मानवाधिकार की स्थिति का मुद्दों भी शामिल थे. खबर है कि यूरोपीय संसद के सदस्यों के साथ राहुल गांधी की बैठक में मणिपुर पर चर्चा सफल रही.

गोलमेज सम्मेलन में हिस्सा लिया

इस मुलाकात के बारे में बताते हुए कांग्रेस पार्टी ने अपने एक्स हैंडल पर लिखा कि, राहुल गांधी ने यूरोपीय संसद के सदस्यों के साथ गोलमेज सम्मेलन में हिस्सा लिया. इसकी मेजबानी सांसद अलविना अलमेत्सा और सांसद पियरे लारौटौरौ ने की. यूरोपीय संसद के सदस्यों के साथ बातचीत के बाद राहुल गांधी ने बेल्जियम में रहने वाले भारतीय प्रवासियों के साथ रात्रिभोज किया. इस दौरान उन्होंने उनसे बातचीत भी की. इसके साथ ही बताया जा रहा है कि राहुल गांधी आज बेल्जियम की राजधानी ब्रुसेल्स में उद्योगपतियों के साथ बैठक करेंगे और मीडिया से बातचीत करेंगे.

ये भी पढ़ें- King Khan की दीवानगी के आगे चेहरा छिपाती दिखीं Radhika Madan, वीडियो हुआ वायरल

फ्रांस के लिए रवाना हो सकते हैं

राहुल गांधी आज फ्रांस की राजधानी के लिए रवाना होंगे. राहुल गांधी 9 सितंबर को फ्रांस की राजधानी पेरिस में प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे और फिर फ्रांसीसी सांसदों के साथ बैठक करेंगे. वहीं 10 सितंबर को राहुल गांधी नीदरलैंड के लिए रवाना हो सकते हैं. बताया जा रहा है कि राहुल गांधी नीदरलैंड की 400 साल पुरानी लीडेन यूनिवर्सिटी का दौरा करेंगे. इसके साथ ही वह इस विश्वविद्यालय के छात्रों से भी बातचीत करेंगे. 11 सितंबर को राहुल गांधी नॉर्वे जाएंगे और ओस्लो में देश के सांसदों से मुलाकात करेंगे. इसके साथ ही वह नॉर्वे में भारतीय प्रवासियों के कार्यक्रम को भी संबोधित करेंगे.

ये भी पढ़ें-  Sara Tendulkar का एयरपोर्ट लुक हुआ वायरल, यूजर बोले- इस लुक के लिए अब शतक लगाएंगे Shubman Gill

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOKऔर INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.