Rahul Gandhi In US: “अडानी पर पूछा सवाल इसलिए गई संसद सदस्यता”, वॉशिंगटन प्रेस क्लब में बोले राहुल गांधी

0

Rahul Gandhi In US: कांग्रेस नेता राहुल गांधी इन दिनों अमेरिका के दौरे पर हैं. जहां पर वह आए दिन किसी न किसी पब्लिक मीटिंग के माध्यम से भारत सरकार का विरोध कर रहे हैं. उनके बयान से भारत में इन दिनों राजनीतिक पारा हाई है. जिसके विरोध में केंद्र सरकार के मंत्री भी अब मैदान में उतर आए हैं. वहीं इससे कांग्रेस नेता के वक्तव्य पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा है वह लगातार अपने बयानों से सुर्ख़ियों में बने हुए हैं. इस कड़ी में उन्होंने गुरुवार को एक बार फिर केंद्र में बैठी मोदी सरकार पर निशाना साधा है. इस बार उन्होंने वॉशिंगटन डीसी के नेशनल प्रेस क्लब में मीडिया के सवालों के जवाब देते हुए अडानी जैसे मुद्दों को उठाया है.

अडानी पर सवाल पूछने की सजा

राहुल गांधी की संसद सदस्यता रद्द के सवाल पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि चूंकि उन्होंने संसद में अडानी-हिंडनबर्ग का मुद्दा उठाया था, इसलिए सरकार ने उनके खिलाफ ये कदम उठाया. इसके अलावा राहुल गांधी ने कहा कि वह पहले व्यक्ति हैं जिन्हें मानहानि के मामले में सबसे बड़ी सजा दी गई है.

विपक्ष ताकत एकजुट है, लड़ते रहेंगे   

लोकसभा की सदस्यता रद्द होने पर राहुल ने कहा, “विपक्षी ताकतें एकजुट हैं, उनकी पार्टी सभी विपक्षी दलों के साथ नियमित रूप से बातचीत कर रही है. पूर्व सांसद ने यह भी कहा कि विपक्ष इसी तरह एकजुट रहा तो हम अच्छा करेंगे, हम देश की एकता और अखंडता के लिए ऐसे ही लड़ते रहेंगे.

मुस्लिम लीग पर राहुल गांधी का बयान

राहुल गांधी ने अमेरिका में मुस्लिम लीग से गठबंधन पर अपनी बात कही. उन्होंने कहा कि केरल में मुस्लिम लीग से गठबंधन बिल्कुल सही निर्णय है. मुस्लिम लीग एक सेक्युलर पार्टी है. हम सभी विपक्षी दलों से बात कर रहे हैं. इस दिशा में काफी अच्छा काम हो रहा है.

 

 

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.