Rahul Gandhi In US: ‘PM मोदी भगवान को भी समझाएंगे कि…’ अमेरिका दौरे पर राहुल गांधी ने भाजपा पर किया जोरदार हमला

0

Rahul Gandhi In US: कांग्रेस नेता राहुल गांधी इन दिनों अपने 10 दिनों के अमेरिका दौरे पर हैं. वह मंगलवार को अमेरिका के सैन फ्रांसिस्को पहुंचे जहां उनका स्वागत पार्टी के नेता सैम पित्रोदा ने किया. जहां कांग्रेस नेता राहुल ने बुधवार को सैन फ्रांसिस्को में ‘मोहब्बत की दुकान’  नामक कार्यक्रम में प्रवासी भारतीयों को संबोधित किया. राहुल ने यहां अपने संबोधन में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर भी जमकर हमला किया. उन्होंने कहा कि भारत ऐसे लोगों के समूह द्वारा चलाया जा रहा है जो “पूरी तरह से आश्वस्त” है.

PM मोदी पर राहुल की प्रतिक्रिया  

राहुल गांधी ने अमेरिका में कहा, “प्रधानमंत्री उन लोगों में से हैं जो अगर भगवान के पास बैठ जाएं तो भगवान को भी समझाना शुरू कर देंगे कि ब्रह्मांड कैसे काम करता है. वे वैज्ञानिकों को विज्ञान,  इतिहासकारों को इतिहास और सेना को कैसे लड़ना है सब समझा सकते हैं. लेकिन असलियत में वह कुछ नहीं जानते क्योंकि अगर आप सुनने को तैयार नहीं हैं तो आप जीवन में कुछ भी नहीं समझ सकते.” बता दें राहुल गांधी अगले दो दिन वाशिंगटन डीसी और न्यूयॉर्क में रहेंगे.

सेंगोल का राहुल गांधी ने किया जिक्र

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि पीएम मोदी और उनकी सरकार कभी बेरोजगारी, महंगाई और चरमराती शिक्षा व्यवस्था जैसे मुद्दों पर बात नहीं करती है. इसके अलावा उन्होंने सेंगोल का जिक्र करते हुए कहा कि बीजेपी वास्तव में इन मुद्दों पर चर्चा नहीं कर सकती है, इसलिए सेंगोल के जरिए लोगों का ध्यान भटकाती है.

भारत जोड़ो यात्रा पर राहुल का बयान

राहुल गांधी ने ‘मोहब्बत की दुकान’  नामक कार्यक्रम में अपनी भारत जोड़ो यात्रा की भी बात की. उन्होंने कहा कि सफर के दौरान मैं थका नहीं. बीजेपी ने हमारी यात्रा को रोकने की पूरी कोशिश की. उन्होंने पुलिस और एजेंसियों का इस्तेमाल किया लेकिन वह हर प्रयास में असफल रहे. इसके साथ ही राहुल ने मुस्लिम समुदाय को लेकर कहा, “वे नफरत के बाजार में प्यार की दुकान खोलेंगे. मुसलमानों को लगता है कि उन पर ज्यादा हमले हो रहे हैं. लेकिन सिख, दलित आदिवासी सभी ऐसा महसूस कर रहे हैं. हम नफरत को नफरत से नहीं हरा सकते. लेकिन हम नफरत को प्यार से हरा सकते हैं. भारत नफरत में विश्वास नहीं करता.”

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.