Rahul Gandhi In US: “कभी नहीं सोचा था कि मेरे देश में ऐसा होगा”, संसद सदस्यता रद्द होने पर Rahul Gandhi को बड़ा बयान
Rahul Gandhi In US: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी इन दिनों अमेरिका के दौरे पर हैं. जहां गुरुवार को वह स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी के एक कार्यक्रम में शामिल हुए. राहुल गांधी ने यहां अमेरिका में रह रहे भारतीय प्रवासी छात्रों को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने अपनी लोकसभा सदस्यता रद्द किए जाने पर कहा कि वह भारत में मानहानि के मामले में शायद सबसे ज्यादा सजा पाने वाला शख्स हैं. इसके अलावा उन्होंने अपने भाषण में कश्मीर मुद्दे और चीन के साथ रिश्तो पर भी खुलकर अपनी बात रखी.
देश की एकता,अखंडता के लिए लड़ता रहूंगा
लोकसभा की सदस्यता रद्द होने पर राहुल ने कहा, “जब मैं 2004 में राजनीति में आया था, मैंने कभी यह कल्पना नहीं की थी कि मेरे देश में ऐसा भी दिन मुझे देखने को मिलेगा जो आज मुझे देखने को मिल रहा है. यह मेरी कल्पना से बहुत अलग है.” इसके अलावा पूर्व सांसद ने यह भी कहा कि हम लोकतांत्रिक तरीके से लड़ रहे हैं और हमेशा देश की एकता,अखंडता के लिए लड़ते रहेंगे. उन्होंने कहा कि जब हमने देखा कि कोई संस्था हमारी मदद नहीं कर रही है तो हम सड़कों पर उतरे और भारत जोड़ी यात्रा शुरू की. बता दें राहुल गांधी को इस साल मार्च में सूरत की अदालत ने 2019 में मोदी उपनाम पर दिए गए एक भाषण को लेकर मानहानि के मामले में दोषी पाया था. अदालत ने राहुल को 2 साल की सजा सुनाई थी. इसके बाद राहुल की लोकसभा सदस्यता रद्द कर दी गई थी.
राहुल गांधी ने कश्मीर पर क्या कहा?
कश्मीर मुद्दे पर अपनी बात रखते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने दावा किया देश में ऐसा माहौल बनाया गया था कि कश्मीर जाओगे और 4 दिन चलोगे तो तुम मारे जाओगे. लेकिन मैं देखना चाहता था कि मुझ पर कौन ग्रेनेड फेंकता है. उन्होंने कहा जीवन में आपको हर समय दृढ़ रहना होगा.
चीन से रिश्तों पर क्या बोले राहुल?
कांग्रेस पार्टी के पूर्व अध्यक्ष ने चीन से रिश्तों पर कहा कि चीन से अभी फ़िलहाल भारत के संबंध ठीक नहीं हैं. उन्होंने हमारे कुछ क्षेत्र पर कब्जा कर लिया है. यह हमारे लिए बहुत आसान नहीं है लेकिन मुझे अपनी देश की सेना पर भरोसा है.