Rahul Gandhi को मिला RJD प्रमुख Lalu Yadav का साथ, कहा- ‘कीमत चुकाकर INDIA को जिताएंगे, देश को बचाएंगे’

0

Rahul Gandhi: आगामी लोकसभा चुनाव के लिए विपक्ष के गठबंधन ‘इंडिया’ की बैठक खत्म हो गई है. ये बैठक मुंबई में हुई जहां बड़े विपक्षी नेताओं ने अपनी मौजूदगी दर्ज कराई. इस बीच गठबंधन की इस बैठक से कई बातें निकलकर सामने आई हैं. जहां राहुल गांधी ने भी अपने बयान से केंद्र में बैठी मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा है. चीन के मुद्दे पर पीएम मोदी पर आरोपों की झड़ी लगाकर राहुल ने उन्हें झूठा साबित कर दिया है. कांग्रेस सांसद ने बताया कि लद्दाख के लोगों ने भी मान लिया है कि चीन ने हमारी जमीन हड़प ली है.

सभी मतभेदों को भुलाकर साथ आए

विपक्ष की मुंबई बैठक में राहुल गांधी ने कहा कि पहले ‘इंडिया’ गठबंधन में कई मतभेद थे, लेकिन जिस तरह से हम सारे मतभेद भुलाकर एक मंच पर आए हैं, उससे मैं बहुत प्रभावित हूं. उन्होंने आगे कहा कि आज की बैठक में दो बहुत बड़े कदम उठाए गए. पहला समन्वय समिति का गठन और दूसरा सीट बंटवारे पर चर्चा तेज करना. यह चरण 60 प्रतिशत जनसंख्या का प्रतिनिधित्व करता है. ऐसे में अगर सभी पार्टियां इस मंच पर एकजुट हो जाएं तो बीजेपी के लिए चुनाव जीतना नामुमकिन है.

ये भी पढ़ें- G20 Summit के नाम पर दिल्ली में लगे Shivling जैसे फव्वारे, AAP और हिंदू संगठनों ने जताई नाराजगी

लालू यादव ने राहुल गांधी को दिया भरोसा

गौरतलब है कि मुंबई बैठक में राहुल गांधी को राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव का भी अच्छा समर्थन मिला. जहां पूर्व मुख्यमंत्री ने राहुल को खूब भरोसा दिलाया. उन्होंने कहा कि हम सब एक हैं, मैं राहुल गांधी को विश्वास दिलाता हूं कि हम एकजुट होंगे और लोगों को समायोजित करेंगे और सीट साझा करेंगे. कोई दिक्कत नहीं होगी, अपनी कीमत चुकाकर भी हम INDIA को जिताएंगे, देश बचाएंगे और मोदी को हराएंगे. वहीं पूर्व मुख्यमंत्री ने शरद पवार को भी कहा कि आप डटे रहिये हम सब आपके साथ हैं.  बता दें कि विपक्ष की इस बैठक में 28 दल शामिल हुए.

ये भी पढ़ें-  शादी के 5 साल बाद प्रेग्नेंट हुईं Rubina Dilaik, सोशल मीडिया पर पोस्ट की तस्वीर, फैंस में खुशी का माहौल

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOKऔर INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

 

 

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.