Rahul Gandhi को मिली जमानत, अमित शाह से जुड़े इस मामले में हुए बरी

0

Rahul Gandhi: कांग्रेस नेता और वायनाड से सांसद राहुल गांधी को बड़ी राहत मिली है. दरअसल यूपी के सुल्तानपुर के एमपी एमएलए कोर्ट ने उन्हें अमित शाह से जुड़े एक मामले में बेल दी है, दरअसल कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) पर अमित शाह को लेकर अभद्र टिप्पणी करने का आरोप था. इस मामले की सुनवाई करते हुए आज सुल्तानपुर की एमपी एमएलए कोर्ट ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष को जमानत दी. आपको बताते हैं आखिर पूरा मामला क्या है?

क्या है मामला

वायनाड से सांसद राहुल गांधी पर आरोप था कि उन्होंने साल 2018 में कर्नाटक में एक रैली के दौरान अमित शाह को हत्यारा तक कह दिया था, जिसके बाद भाजपा के एक नेता ने उन पर परिवाद दाखिल किया था. भाजपा नेता ने कहा कि भाजपा देश की सबसे बड़ी पार्टी है. ऐसी पार्टी के राष्‍ट्रीय अध्यक्ष को हत्यारा कहा जाएगा, यह अनुचित है. इस पर हमें काफी ठेस पहुंचा जिसके बाद हमारे कार्यकर्ताओं ने दबाव बनाया और हमने परिवाद दाखिल की.”

ये भी पढ़ें:- Supreme Court ने रद्द किया Chandigarh मेयर चुनाव का परिणाम, कुलदीप कुमार को नया मेयर किया घोषित

क्या बोली कांग्रेस

वहीं कांग्रेस नेता और कांग्रेस मीडिया सेल के प्रभारी जयराम ने बताया था की राहुल गांधी को 20 फरवरी को सुल्तानपुर के न्यायलय में पेश होना है. ये मामला 4 अगस्त 2018 में भाजपा नेता द्वारा दायर किए गए मानहानि मामले से जुड़ा है. इस कारण यात्रा सुबह रुक जाएगी और दोपहर को अमेठी के फुरसतगंज से दुबारा शुरू होगी. बता दें राहुल गांधी के लिए चुनाव से पहले ये बड़ी राहत है.

ये भी पढ़ें:- अभिनेता Rituraj Singh ने दुनिया को कहा अलविदा, 12 वर्ष की आयु में शुरू की थी एक्टिंग

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.